19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में नर्मदापुरम रोड पर यातायात सुधारने आ​शिमा मॉल के पास बनेगा चौराहा, टूटेगा बीआरटीएस, यहीं बनेगा कोचिंग हब

नए आइएसबीटी के तहत बनेगा नया चौराहा, इससे नर्मदापुरम रोड पर बार-बार लगने वाले जाम से मिलेगी निजात, बावडि़या कलां, कटारा, एम्स, नर्मदापुरम रोड की कॉलोनियों के रहवासियों को मिलेबी बड़ी राहत

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Sunil Mishra

Sep 17, 2023

brts.jpg

भोपाल बीआरटीएस

भोपाल. भोपाल विकास प्राधिकरण के विद्यानगर फेस तीन के तहत बनाए जा रहे इंटर स्टेट बस टर्मिनल के पहले एक नया चौराहा बनाया जाएगा जिसे आशिमा चौराहे के नाम से पहचान मिलेगी। इसी के पास नए बाजार विकसित हो रहे हैं। चौराहे के लिए बीआरटीएस का हिस्सा तोडक़र इसे बनाया जाएगा। बावडिय़ा से आइएसबीटी होते हुए सीधे मॉल के पास से एम्स की ओर वाला रास्ता जुड़ जाएगा। एक अनुमान के अनुसार दो लाख से ज्यादा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नर्मदापुरम हाइवे नागपुर तक जाता है।

यह है प्लान...

नगर निगम पुराने वार्ड 52 के ऑफिस से सटकर विद्यानगर आइएसबीटी प्रोजेक्ट बन रहा है। 65 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में बस टर्मिनल के साथ आठ मंजिला बिल्डिंग तैयार हो रही है, जिसमें व्यवसायिक गतिविधियों की पूरी सुविधाएं होगी। यहां से नर्मदापुरम, पिपरिया से लेकर इटारसी, नागपुर तक की बसें चलेगी। इसके लिए सर्विस रोड की ओर मकान एंट्री- एग्जिट की जा रही है। बसें नर्मदापुरम रोड बीआरटीएस से ही यहां आवाजाही करेगी, ऐसे में पूरे क्षेत्र का विकास होगा।

इन क्षेत्रों को सीधा लाभ
- पारस हर्मिटेज, सुरेंद्र लैंडमार्क व इससे जुड़े क्षेत्र, विद्यानगर भाग तीन, बावडिय़ा कला गांव व आगे सेज हॉस्पिटल तक का क्षेत्र, आशिमा मॉल से आगे एम्स तक की कॉलोनियां, प्रियदर्शिनी पैरामाउंट, चिनार फॉच्र्यून सिटी व संबंधित क्षेत्र।

नया कोचिंग हब बनेगा

- विद्यानगर के इस क्षेत्र में कोचिंग का नया कब तैयार किया जा रहा है। करीब 20 हजार छात्रों की सुविधा को देखते हुए कोचिंग हब विकसित किया जा रहा है। नए हॉस्टल, कोचिंग क्लास के रूम व अन्य गतिविधियां शुरू की जाएगी।

बावडिय़ा चौराहा से आइएसबीटी, ऑशिमा मॉल तक बनेगा नया ब्रिज
- विद्यानगर आइएसबीडी प्रोजेक्ट के साथ ही पीडब्ल्यूडी बावडिय़ा से रेलवे लाइन क्रॉस कर विद्यानगर आइएसबीटी व आशिमा मॉल तक ब्रिज प्रस्तावित है। इसकी प्लानिंग पीडब्ल्यूडी ने तैयार की है।

इनका कहना है

विद्यानगर आइएसबीटी से मिसरोद के पहले का पूरा क्षेत्र नए सिरे से विकसित हो जाएगा। सडक़ से लेकर ब्रिज तक की सुविधाएं बेहतर होगी।
- कृष्णमोहन सोनी, अध्यक्ष बीडीए

----------------------------------------
हमारा प्रोजेक्ट तेजी से चल रहा है। मिसरोद के पहले से पूरे क्षेत्र की वाइब्रेंसी के लिए काम करेगा।

- संदीप केरकट्टा, सीइओ बीडीए