
भोपाल. चट मंगनी और पट शादी की कहावत रविवार को भेल दशहरा मैदान में आयोजित किरार, धाकड़, नागर, मालव समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में चरितार्थ हो गई। इस परिचय सम्मेलन में देशभर से बड़ी संख्या में समाज के विवाह योग्य युवक-युवती और परिजन जुटे थे। दोपहर में मंच से युवक-युवतियों ने परिचय दिया। इस दौरान कुछ परिवारों के बीच सम्मेलन स्थल पर ही बातचीत हुई, आपसी सहमती, रजामंदी हुई और ७ जोड़ों का विवाह शाम को सम्मेलन स्थल पर ही कराया गया।
अभा किरार क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से हजारों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। सुबह से ही सम्मेलन स्थल पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सम्मेलन का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में हुआ। दोपहर से परिचय सम्मेलन का सिलसिला शुरू हुआ। महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह ने स्वयं माइक थामकर बेटियों का परिचय कराया। सम्मेलन के लिए 1600पंजीयन हुए थे, जबकि 700 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। आयोजन स्थल पर पंडाल में जगह-जगह स्क्रीन भी लगाई गई थी।
साधना ने बेटे के लिए दिया मंच से परिचय
इस मौके पर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह ने समाज में एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से हमारा उद्देश्य यहीं है कि वर-वधु को ढूंढने के लिए काफी समय और पैसा खर्च होता है, उसकी बचत हो, साथ ही समाज से दहेज जैसी प्रथा पूरी तरह समाप्त हो। उन्होंने कहा कि मेरे भी दो बेटे है, हमने तय किया है, उनके विवाह में शिक्षा,योग्यता और गुणों पर ध्यान देंगे, दहेज पर नहीं, क्योंकि वो बेटियां ही हमारे लिए महत्वपूर्ण होगी और हम ये मानकर स्वीकारेंगे कि उनके रूप में दो बेटियां हमारे परिवार में शामिल हुई हैं।
मेरा बड़ा बेटा जब छोटा था, तभी समाज के कार्यक्रम में उसने कहा था, जब मैं शादी करुंगा तो दहेज नहीं लूंगा। परीक्षा होने के कारण वह सम्मेलन में नहीं आ सका। मुझे इस मंच से उनकी बात कहने का मौका मिला है, मैं उसका परिचय दूगी। इसके बाद उन्होंने बेटे कार्तिक का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि वह पांच वर्ष का वकालत का कोर्स कर इसी माह वकील के रूप में आएंगे। इस मौके पर उन्होंने सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को बधाई दी और कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों की सिविल सर्विस की तैयारी के लिए भी महासभा द्वारा पहल की जाएगी।
साधना सिंह के स्वरचित गीत की सीडी और पुस्तक का लोकार्पण
कार्यक्रम में महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह द्वारा स्वरचित गीत की सीडी जय हो, जय हो, किरार, धाकड़, मालव नागर गीत की सीडी का विमोचन और उनके द्वारा लिखित किताब हमारा समाज का लोकार्पण भी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लालसिंह पटेल, रोडमल नागर आदि ने किया। इस दौरान स्क्रीन पर गीत का प्रसारण भी किया गया।
सीएम बोले मंच पर भीड़ मत लगाओ, मैं ही आपके साथ नीचे चलता हूं
सम्मेलन में जब बेटियां परिचय दे रही थी, तब मंच पर लोगों की भीड़ बढ़ गई, मंच के नीचे भी लोगों को हुजूम था। मुख्यमंत्री ने कई बार कहा कि मंच के आसपास और मंच पर भीड़ न लगाए, बेटियों को परेशानी न हो, इसका ख्याल रखे, फिर भी लोग मंच के आसपास से हट नहीं रहे थे, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी नीचे आकर आपके साथ चलता हूं, फिर आपको मेरे साथ जितनी फोटो खीचना है, खीच लेना। इसके बाद मुख्यमंत्री साइड में बने पंडाल में चले गए, वहां लोगों की भीड़ भी पहुंच गई, इसके बाद लोग मुख्यमंत्री से चर्चा करते और फोटो खीचवाते रहे।
Published on:
23 Apr 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
