भोपाल

एमपी में भी पूजा खेडकर केस! दबंग अनु बेनीवाल पर उठे सवाल तो आईपीएस ने बताई हकीकत…

IPS Anu Beniwal महाराष्ट्र में पूजा खेडकर का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आईएएस बनने का मामला सुर्खियों में आते ही एमपी कैडर की ट्रेनी आईपीएस IPS अनु बेनीवाल पर भी सवाल उठने लगे।

2 min read
Jul 20, 2024
IPS Anu Beniwal EWS Case MP IPS Anu Beniwal Case

IPS Anu Beniwal EWS Case MP IPS Anu Beniwal Case : महाराष्ट्र में पूजा खेडकर का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आईएएस बनने का मामला सुर्खियों में आते ही एमपी कैडर की ट्रेनी आईपीएस IPS अनु बेनीवाल पर भी सवाल उठने लगे। इस दबंग लेडी अफसर को यह कहकर ट्रोल किया जाने लगा कि वे ईडब्लूएस EWS का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर आईपीएस बनीं हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट वायरल होते ही IPS अनु बेनीवाल ने भी हकीकत बताने में देर नहीं की।

आईपीएस अनु बेनीवाल पर आरोप लगाया गया कि उनके पिता संजय बेनीवाल आईपीएस थे इसके बाद भी उन्होंने ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ लिया। हालांकि जल्द ही इस फर्जी पोस्ट की सच्चाई सामने आ गई। हकीकत यह है कि अनु के पिता का नाम संजय बेनीवाल जरूर है पर वे आईपीएस नहीं बल्कि किसान हैं।

अनु बेनीवाल के पिता के रूप में जिस संजय बेनीवाल की फोटो वायरल की गई वे उनके गांव के ही हैं और रिटायर्ड आईपीएस हैं। दरअसल पूजा खेडकर के मामले के बाद ट्रोल्स गैंग ने आईपीएस अनु बेनीवाल को बदनाम करने के लिए यह हरकत की।

अनु बेनीवाल ने खुद इस मामले में मीडिया को सच्चाई बताई। उन्होंने बताया कि उनके पिता का नाम संजय बेनीवाल ही है पर वे आईपीएस नहीं हैं। अनु बेनीवाल के अनुसार उनके पिता सालों से बीमार हैं, उन्हें चाचा ने पाला। मां-पिता के पास कोई संपत्ति नहीं है।

दबंग अफसर हैं अनु बेनीवाल
ग्वालियर में पदस्थ आईपीएस अनु बेनीवाल दबंग अफसर के रूप में जानी जाती हैं। ग्वालियर चंबल इलाके में माफिया और बदमाश उनके नाम से ही कांप उठते हैं। अनु बेनीवाल ने खासतौर पर खनन माफिया पर भी अंकुश लगाया है। कहा जा रहा है कि उनसे खौफ खाए बैठे खनन माफिया ने ही सोशल मीडिया पर यह फर्जी पोस्ट वायरल की है।

मूलत: दिल्ली की अनु बेनीवाल 2022 बैच की आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने 14 जुलाई को ही अपने मां-पिता के साथ फोटो शेयर कर भावुक पोस्ट लिखी थी।

Updated on:
20 Jul 2024 09:45 pm
Published on:
20 Jul 2024 09:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर