5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से शुरु हो रही ट्रेनें, केवल इन लोगों को ही मिलेगी ट्रेन में सफर करने की छूट

अब सिर्फ यही लोग कर पाएंगे यात्रा...

2 min read
Google source verification
photo6183622033217268397.jpg

train

भोपाल। कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में 17 मई तक पूर्ण लॉकडाउन जारी है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि मंगलवार से यानी 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। हालांकि श्रम दिवस से शुरू की गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। 15 शहरों के लिए शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग चालू हो चुकी है। आपको बता दें कि इनमें कई ट्रेनें भोपाल और ग्वालियर स्टेशन से होकर भी गुजरेंगी। इन सभी ट्रेनों के रूट और टाइम-टेबल से जुड़ी जानकारी यात्रियों को दे दी गई है।

इस बीच रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने यात्रियों के कुछ विशेष निर्देश दिए हैं. आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, "यात्रियों से ट्रेन के निकलने के समय (Departure Time) से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए कहा जायेगा।" ऐसे कई और नियमों को मानना होगा। जानिए कौन से हैं वे नियम...

- केवल कन्फर्म ई-टिकट धारकों को और कंन्फर्म टिकट वालों को ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। सभी यात्रियों की स्टेशन के एंट्री गेट पर आवश्यक स्क्रीनिंग की जाएगी। जिन यात्रियों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए जाएंगे, उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

- यात्रियों से यात्रा के दौरान थोड़ा-बहुत सामान ही ले जाने का आग्रह किया जाएगा।

- ऐसे यात्री जो बुखार आदि से पीड़ि‍त है, वह यात्रा नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा जिस यात्री में कोरोनावायरस के कोई भी लक्षण पाए जाएंगे, उसे यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी।

- सभी स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट और कोचों में सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी व इसका इस्तेमाल अनिवार्य होगा।

- स्टेशन पर दाखिल होते समय व यात्रा के दौरान यात्री को मास्क पहनना अथवा चेहरा ढकना होगा।

- एंट्री-एग्जिट और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।

- यात्रा खत्म होने के बाद यात्रियों को संबंधित राज्य द्वारा जारी किए गए हेल्थ प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा।