
भोपाल/ अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड मोनिका बेदी फर्जी पासपोर्ट के मामले में करीब एक साल तक भोपाल के सेंट्रल जेल में बंद रही। इस दौरान वह के तत्कालीन जेलर पुरुषोत्तम सोमकुंवर पर मोनिका बेदी के बाथरूम में कैमरा लगवाने के आरोप लगे थे। इसके बाद खूब हंगामा मचा था। मोनिका के प्रति दीवानगी के बीच सोमकुंवर ने इसी दौरान आय से अधिक संपत्ति भी अर्जित की।
आय से अधिक संपत्ति मामले में सोमकुंवर को जेल भी जाना पड़ा। अब आयकर विभाग ने पूर्व जेलर पुरुषोतम सोमकुंवर के 65 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। पुरुषोत्तम के ठिकानों पर साल 2012 में लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया था। जेल जाने के बाद सोमकुंवर को कुछ समय बाद जमानत मिल गई थी।
बेनामी संपत्ति का था आरोप
पुरुषोत्तम सोमकुंवर 2005-2011 तक मध्यप्रदेश के विभिन्न जेलों में अधीक्षक रहे। इस दौरान उन्होंने अकूत संपत्ति कमाई। लोकायुक्त की छापेमारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने भी इस मामले की जांच की। जिसमें बेनामी संपत्ति होने के साक्ष्य मिले। अब उस पर कार्रवाई शुरू हो गई है तो शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने सोमकुंवर की संपत्ति को अटैच किया है।
भोपाल में ज्यादा संपत्ति
आयकर विभाग ने पुरुषोत्तम सोमकुंवर की जिन संपत्तियों को अटैच किया है, उनमें भोपाल के पास खामखेड़ा में 40 एकड़ औऱ इसके आसपास 12 एकड़ जमीन हैं। जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताए जा रहे हैं। साथ ही अलेक्जर ग्रीन जेल रोड पर भी कुंवर के दो प्लॉट हैं, उसकी कीमत 68 लाख रुपये है। इसके अलावे के होशंगाबाद रोड पर स्थित 3 प्लॉट्स पारस विला में थे, इसकी कीमत 3.30 करोड़ रुपये है। वहीं, चुना भट्टी में भी एक करोड़ रुपये की एक प्लॉट है और 50 लाख रुपये म्यूचल फंड में निवेश है।
मोनिका बेदी के बाथरूम में लगवा दिए थे कैमरे
पुरुषत्तोम सोमकुंवर पहली बार चर्चा में तब आए, जब उन पर जेल में बंद मोनिका बेदी के बाथरूम में कैमरे लगवाने के आरोप लगे। 2005-2006 में कांग्रेस ने कुछ फोटोग्राफ्स जारी करते हुए यह आरोप लगाए थे, जेलर ने मोनिका के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। साथ ही वह मोनिका के अश्लील एमएमएस बनवा रहे हैं। लेकिन बाद में मामले की जांच हुई तो सोमकुंवर पर लगे आरोप सिद्ध नहीं हुए।
देता था महंगे साबुन
बताया जाता है कि मोनिका बेदी का पुरुषोत्तम सोमकुंवर दीवाना हो गया था। जेल में वह मोनिका के हर सुख-सुविधाओं का ख्याल रखता था। जानकार बताते हैं कि पुरुषोत्तम इस दौरान उनकी पसंद और नापसंद का पूरा ख्याल रखते थे। नहाने के लिए मोनिका बेदी को डव साबुन मंगवाकर देता था। साथ ही बाहर के होटलों से खाना भी मंगवाकर देता था।
Published on:
05 Jan 2020 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
