
Arrears payment
Arrears payment - कर्मचारियों के समक्ष कई बड़े संकट खड़े हो गए हैं। प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए ये दिक्कतें पैदा हुई हैं।मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को जहां अब कंप्यूटर दक्षता प्रमाण पत्र (सीपीसीटी) परीक्षा पास करना अनिवार्य किया गया है वहीं कई कर्मचारियों के एरियर भुगतान में भी परेशानी सामने आ रही है। दरअसल मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी में संबंधित आउटसोर्स एजेंसी का एग्रीमेंट खत्म होनेवाला है जिसके लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं। ऐसे में एरियर भुगतान के आदेश जल्द जारी किए जाने की मांग की गई है। कर्मचारी संगठनों ने आशंका जाहिर की है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन और एरियर भुगतान में मुश्किलें आ सकती हैं।
मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी द्वारा पोर्टल पर अपलोड किए नए टेंडर में योग्यता के मापदंड में सीपीसीटी परीक्षा पास करना भी निर्धारित किया गया है। ऐसे में 2 हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारियों के बाहर हो जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के भोपाल और ग्वालियर रीजन में कार्यरत करीब 2500 आउटसोर्स कर्मचारियों में से अभी सिर्फ 160 ही सीपीटी पास हैं।
ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स कर्मचारी मोर्चा के मुताबिक जब भी आउटसोर्स कर्मचारियों की नई भर्ती होती है तब पहले से कार्यरत कर्मचारियों को नवीनीकरण के अंतर्गत दो साल के लिए सेवा वृद्धि दी जाती रही है। नए टेंडर के हिसाब से भी पुराने आउटसोर्स कर्मचारियों का नवीनीकरण होगा जिनके लिए जरूरी योग्यता में सीपीटी पास होना भी अनिवार्य किया गया है।
मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों को एरियर भुगतान का संकट भी सामने आ रहा है। मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी में संबंधित आउटसोर्स एजेंसी का एग्रीमेंट खत्म होने को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के बढाए गए वेतन और एरियर की राशि का भुगतान 31 मार्च के पहले करने की मांग की गई है।
ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स कर्मचारी मोर्चा के संयोजक और बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने बताया कि बिजली कंपनी में संबंधित आउटसोर्स एजेंसी के एग्रीमेंट 31 मार्च को खत्म हो रहे हैं। इसके लिए टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में 31 मार्च से पहले आदेश नहीं हुए तो कर्मचारियों को एरियर मिलना मुश्किल हो सकता है। यही वजह है कि मोर्चा ने मांग की है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अप्रेल से बढ़ाए गए वेतन और उसके एरियर का भुगतान 31 मार्च के पहले हर हाल में कर दें।
Updated on:
31 Oct 2025 05:19 pm
Published on:
19 Mar 2025 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
