भोपाल। प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के बाद अब सागर में भी आईटी पार्क बनेगा। सरकार की मंजूरी के बाद जिला प्रशासन ने आईटी पार्क के लिए जमीन तय कर ली है। आईटी पार्क के लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के संचालक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।