
Campus Selection MANIT Bhopal: आइटी कंपनियों में अपना हुनर दिखाने वाले इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स अब बैंकों का हिसाब-किताब भी संभालेंगे। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) में 2024 के स्नातक बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट में बैंकिंग कंपनियों ने शिरकत की। प्लेसमेंट में 150 में से 65 स्टूडेंट्स बैंकिंग सेवा के लिए चयनित हुए। कंपनियों ने फाइनल ईयर के 35 छात्रों को प्लेसमेंट और प्री-फाइनल के 30 छात्रों का इंटर्नशिप के लिए अवसर दिया है।
ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल की हेड डॉ. अरुणा सक्सेना ने बताया कि डायरेक्टर प्रो. करुणेश कुमार शुक्ला एवं एलुमनी सेल के प्रेसिडेंट बिप्लब डे और उनकी टीम के मार्गदर्शन से मैनिट के स्टूडेंट्स को विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप का प्लेसमेंट मिला है।
- वैल्स फार्म और गोल्डमैन ने 24-24 लाख के पैकेज पर 7-7 छात्रों का चयन किया।
- बड़ी कंपनियों में से एक पाइन लैब्स ने 22 लाख के पैकेज पर
- ब्लैक रॉक और पिरामल ने 12-12 लाख रुपए के पैकेज पर मैनिट से छात्रों का चयन किया।
- कई भारतीय बैंक जैसे एसबीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस आदि ने भी प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया।
बैंकिंग कंपनियों ने टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी और प्रोडक्ट मैनेजमेंट के लिए छात्रों का चयन किया है। इसी क्रम में बैंकों ने मैनिट से एआइ, मशीन लर्निंग, क्लॉक चेन और साइबर सिक्योरिटी में एक्सपर्ट छात्रों का चयन किया है।
Updated on:
07 Apr 2024 09:35 am
Published on:
07 Apr 2024 09:34 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
