
भोपाल/ सुपर कॉप अमित सिंह ने भोपाल में आईपीएस मीट के दौरान सुपर डांस किया है। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म हाऊसफुल-4 के गाने 'शैतान का साला' पर यह जबरदस्त डांस किया है। डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वह बच्चों के साथ जोशीले अंदाज में बोट पर डांस कर रहे हैं। यह वीडियो आईपीएस मीट के दौरान का है। अमित सिंह अभी जबलपुर के एसपी हैं।
जिले में उनकी छवि एक सुपर कॉप की है। बच्चों का मनोबल भी वह अपनी पुलिसिंग के दौरान खूब बढ़ाते हैं। कई बार जिले के स्कूली बच्चों को बुलाकर वह अपनी कुर्सी पर बैठा देते हैं। साथ ही उन्हें एसपी के कार्यों से रूबरू भी करवाते हैं। आईपीएस मीट के दौरान भी वह बच्चों के साथ ही फिल्म हाऊसफुल-4 के गाने पर डांस कर रहे हैं। बच्चों के साथ-साथ कुछ पुलिस अधिकारी भी उनका साथ दे रहे थे।
बोट पर डांस करते हुए जबलपुर एसपी अमित सिंह का वीडियो अब वायरल है। अमित सिंह का यह बिंदास अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आईपीएस मीट के दौरान उन्हें बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। वहीं, सोशल मीडिया पर जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनके भीतर का कलाकार भी मौका मिलने पर उमड़कर बाहर आ गया है।
दरअसल, एसपी अमित सिंह ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस अधिकारी तनाव मुक्त होते हैं। उन्हें अपने साथी अफसरों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। साथ ही बहुत कुछ एक-दूसरे के साथ शेयर भी करते हैं। वहीं, आईपीएस मीट के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। च्वाइस के हिसाब से आईपीएस उसमें भाग लेते हैं। साथ ही मंच पर प्रस्तुति देते हैं। अधिकारियो के लिए यह काफी रोमांचकारी पल होता है।
उज्जैन एसपी ने किया है शिव तांडव
आईपीएस मीट के दौरान प्रदेश के सभी अधिकारी परिवार के साथ शिरकत करते हैं। इस दौरान लोग खूब मस्ती करते हैं। इंडोर से लेकर आउटडोर तक में कई कार्यक्रम किए जाते हैं। उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने भी इस बार प्रस्तुति दी है। उन्होंने शिव के गाने पर शिव तांडव किया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जब जबलपुर एसपी अमित सिंह का वीडियो वायरल है।
Published on:
22 Feb 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
