30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में महाकाल लोक जैसा एक और कॉरिडोर, 100 करोड़ में बनेगा भव्य जागेश्वर नाथ धाम

Jageshwar Dham Bandakpur मध्यप्रदेश के एक और मंदिर को महाकाल लोक की तर्ज पर सजाया संवारा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Jageshwar Dham Bandakpur Jageshwar Dham Corridor Bandakpur Damoh

Jageshwar Dham Bandakpur Jageshwar Dham Corridor Bandakpur Damoh

Jageshwar Dham Bandakpur Jageshwar Dham Corridor Bandakpur Damoh मध्यप्रदेश के एक और मंदिर को महाकाल लोक की तर्ज पर सजाया संवारा जा रहा है। देश के 13 वें ज्योतिर्लिंग के रूप में विख्यात दमोह के जागेश्वर नाथ धाम की कायापलट की जा रही है। इसे उज्जैन के महाकाल लोक कॉरिडोर जैसा कॉरिडोर बनाकर भव्य रूप दिया जा रहा है। प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम BANDAKPUR JAGESHWAR DHAM बांदकपुर में है जहां कॉरिडोर निर्माण के लिए कवायद प्रारंभ कर दी गई है।

जागेश्वर नाथ धाम में कॉरिडोर बनाने पर चर्चा के लिए 23 अगस्त को बांदकपुर में बैठक बुलाई गई थी। बैठक में मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और पशुपालन मंत्री लखन पटेल भी उपस्थित थे। बैठक में प्रस्तावित कॉरिडोर के प्रारूप का प्रेजेंटेशन दिया गया। दमोह विधायक जयंत मलैया, हटा विधायक उमा देवी खटीक सहित कई जनप्रतिनिधियों, शिव भक्तों के साथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी सदस्य भी बैठक में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा हादसा, ढह गया बांध, पानी में डूब गए कई गांव

यह भी पढ़ें : Breaking – सरकार ने रद्द की जन्‍माष्‍टमी की छुट्टी, जारी कर दिए आदेश, नए फरमान से बढ़ी परेशानी

बताया गया है कि जागेश्वर नाथ मंदिर परिसर में विशाल कॉरिडोर का निर्माण 100 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इसका निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। बांदकपुर के जागेश्वर नाथ धाम में कॉरिडोर BANDAKPUR JAGESHWAR DHAM CORRIDOR का निर्माण महाकाल लोक की तर्ज पर ही किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी को समूचे परिसर में घुमाकर कॉरिडोर के बारे में बताया।

कॉरिडोर में कई देवालयों बनाए जाएंगे, ऋषि-मुनियों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। यहां परिक्रमा मार्ग बनेगा, परिसर में विशाल पार्किंग बनाई जाएगी और धर्मशाला भी बनेगी।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि बांदकपुर में विशाल कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। करीब 100 करोड़ की लागत से इसका काम पांच चरणों में होगा।

बता दें कि जागेश्वर नाथ धाम करीब 350 साल पुराना है। इस मंदिर का निर्माण बालाजी राव चांदोरकर ने 17 वीं शताब्दी में कराया था। मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्वयंभू माने जाते हैं।

Story Loader