
जयश्री पेट्रोल पंप की प्रॉपराइटर हैं, वहीं कारों के शौकीन हैं आतिफ अकील
भोपाल. विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को गुरु प्रदोष के शुभ योग में 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 13 नामांकन नरेला से प्राप्त हुए हैं। इसमें भाजपा से नरेला प्रत्याशी विश्वास सारंग स्कूटी पर बैठकर एसडीएम गोविंदपुरा के यहां नामांकन दाखिल करने पहुंचे। पिछले पांच साल में इनकी सालाना आय में पौने तीन गुना और प्रॉपर्टी में पांच से 13 करोड़ से ज्यादा हो गई। बड़ी बात ये है कि करोड़पति सारंग के नाम पर वाहन नहीं हैं। सारंग ने वर्ष-2018 में अपनी आय 24 लाख 68 हजार 150 रुपए बताई थी, जो अब बढ़कर 65 लाख 36 हजार 758 हो गई है।
बैरसिया से कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी जयश्री हरिकरण ने पर्चा दाखिल किया। पिछले पांच साल में जयश्री की आय में मामूली बढ़त हुई है। खुद के पास छह वाहन हैं, इसमें टाटा सफारी, स्विफ्ट डिजायर व अन्य वाहन शामिल हैं। आय का स्त्रोत-पति हरिकरण बीएचईएल में उप महाप्रबंधक हैं, एक पेट्रोल पंप है। जिसकी प्रॉपराइटर जयश्रि हरिकरण हैं। वहीं उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील भी कारों के शौकीन हैं। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। उत्तर से आलोक शर्मा, दक्षिण पश्चिम से भगवानदास सबनानी और बैरसिया से विष्णु खत्री ने नामांकन अब तक दाखिल नहीं किए हैं। ये लोग सोमवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन है। आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी शुक्रवार को नामांकन दाखिल किए। उत्तर विस से पूर्व पार्षद सऊद ने भी नामांकन भरा है। दाखिल किया है। शुक्रवार को 19 नामांकन हुए हैं।
जयश्री हरिकरण-2023-24
वार्षिक आय- 10 लाख 15 हजार 510 रुपए
चल संपत्ति- 59 लाख 83 हजार 466
अचल संपत्ति- 3 करोड़ 94 लाख 52 हजार 270
सोना- 20 तोला सोना है करीब 10 लाख रुपए का।
चांदी-आधा किलो चांदी 28 हजार की है।
पिस्टल- नहीं है।
कुल- 4 करोड़, 54 लाख, 35 हजार 736
----------
वर्ष 2017-18
वार्षिक आय- 9 लाख 88 हजार 013 रुपए
चल संपत्ति- 59 लाख 68 हजार 643
अचल संपत्ति- 3 करोड़ 29 लाख 52 हजार 207
सोना- 18 तोला सोना है करीब 9 लाख रुपए का।
चांदी-आधा किलो चांदी ।
पिस्टल- नहीं है।
कुल- 3 करोड़, 89 लाख, 20 हजार 850
-------
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा ने किया नामांकन जमा
भोजपुर पहुंच कर पटवा ने भगवान शिव की पहले की पूजा अर्चना
मंडीदीप. भोपाल. विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पूर्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा ने कार्यकर्ताओं के साथ पहले भोजपुर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कि और आशीर्वाद लिया। इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव के पास नामांकन जमा कर दिया। वे 30 अक्टूबर को रैली के रूप में दूसरी बार नामांकन जमा करेंगे
Published on:
27 Oct 2023 10:45 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
