
कौन है वो महिला नेता जिसे सिंधिया ने अपनी बुआ के सामने बीजेपी दफ्तर में लगाया गले?
भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्यप्रदेश की सियासत के केन्द्र बिन्दु हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल में भव्य स्वागत हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जगह-जगह में पोस्टर लगाए गए थे। वहीं, उनके रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान सिंधिया ने प्रदेश के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की थी।
मामी को लगाया गले
जब सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचे तो वहां पहले से ही मध्यप्रदेश भाजपा के बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री माया सिंह भी मौजूद थीं। माया सिंह को देखकर सिंधिया अपने स्थान से उठे और उनका हालचाल लिया और फिर माया सिंह को गले लगा लिया। बता दें कि माया सिंह का संबंध सिंधिया राजघराने से है और ज्योतिरादित्य सिंधिया माया सिंह को मामी कहकर संबोधित करते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भाषण में भी मामी का जिक्र किया था। बता दें कि माया सिंह मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं।
बुआ का भी किया अभिनंदन
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भाषण में अपनी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया का भी जिक्र किया था। जानकारों का कहना है कि ये पहला मौका है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सार्वजानिक मंच से यशोधरा राजे सिंधिया को बुआ कहा है। इससे पहले अलग-अलग दल में होने के कारण दोनों नेताओं एक साथ एक मंच पर दिखाई नहीं देते थे। परिवार के सदस्य पारिवारिक कार्यक्रमों में ही एक साथ दिखाई देते थे। हालांकि कभी भी दोनों एक दूसरे के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं करते थे।
सिंधिया का हुआ था भव्य स्वागत
ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल में भव्य स्वागत हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक रोड शो किया था। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश से भाजपा के राज्यसभा के उम्मीदवार हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में उठा पटक का दौर चल रहा है।
Published on:
14 Mar 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
