17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति के इलाज के बहाने थमा दिए नकली जेवर, चार दिन बाद पकड़ी गई

दूसरी दुकान पर भी ठगी करने पहुंची थी  

less than 1 minute read
Google source verification
jewellery fraud

पति के इलाज के बहाने थमा दिए नकली जेवर, चार दिन बाद पकड़ी गई

भोपाल. पति की बीमारी का बहाना बनाकर एक महिला ने अपने जेवरात गिरवी रखकर ज्वैलर्स से 20 हजार रुपए ले लिए। महिला के जाने के बाद पता चला कि जेवरात नकली हैं। चार दिन बाद वही महिला दूसरी दुकान पर जेवरात गिरवी रखने पहुंची तो ज्वैलर्स ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला कोलार थाना क्षेत्र का है।

कोलार पुलिस के मुताबिक आशीष कुमार सोनी (43) कोटरा सुल्तानाबाद में रहते हैं। कोलार रोड स्थित सर्वधर्म बस स्टॉप के पास वह माधुरी ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। आशीष ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर को एक महिला उनकी दुकान पर पहुंची। उसने अपना नाम नेहा ठाकुर बताया। महिला ने बताया कि उसके पति बीमार हैं। अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए उसे रुपयों की जरूरत है। नेहा ने आशीष को एक सोने की अंगूठी और एक जोड़ी टाप्स जिसमें हालमार्क लगा हुआ था, गिरवी रखने के लिए दिया और बीस हजार रुपये लेकर चली गई।

महिला के जाने के बाद जब उन्होंने जेवरातों को दोबारा चैक किया तो पता चला कि वह नकली हैं। वह महिला के बताए गए पते पर पहुंचे तो वह भी गलत निकला। तीन दिन बाद उसी महिला के दूसरी दुकान पर पहुंचने की सूचना मिली तो आशीष ने दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखे। इसके बाद अगले दिन शनिवार को महिला मिल गई, जिसे उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। महिला के साथ एक युवक भी था, जो मौके से भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।