3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के कांग्रेस नेता को बड़ी जिम्मेदारी, आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया

Jhabua MLA Dr. Vikrant Bhuria made National President of Adivasi Congress ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को एमपी के 22 प्रतिशत आदिवासी वर्ग में पैठ बढ़ाने की कांग्रेस की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jhabua MLA Dr. Vikrant Bhuria made National President of Adivasi Congress

Jhabua MLA Dr. Vikrant Bhuria made National President of Adivasi Congress

एमपी के कांग्रेस नेता को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। झाबुआ के विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया को आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। वे मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के पुत्र हैं। डॉ. विक्रांत भूरिया को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को एमपी के 22 प्रतिशत आदिवासी वर्ग में पैठ बढ़ाने की कांग्रेस की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। उनकी इस नियुक्ति पर एमपी के वरिष्ठ नेताओं ने खुशी व्यक्त की। विक्रांत भूरिया अब शिवाजीराव मोघे के स्थान पर आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालेंगे।

विक्रांत भूरिया ने पिछले साल मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दे दिया था। वे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी दावेदार थे हालांकि ऐसा नहीं हो सका। अब कांग्रेस ने उन्हें आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर अहम दायित्व दिया है।

यह भी पढ़ें: एमपी के 2 जिलों का बदलेगा नक्शा, इधर से उधर होंगे 22 गांव

यह भी पढ़ें: एमपी में बदले जाएंगे 54 गांवों के नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

आदिवासी कांग्रेस को चेयरमेन बनने के बाद विक्रांत भूरिया का प्रदेश के साथ ही देश में भी राजनीतिक कद बढ़ जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस एमपी में आदिवासी वोटर्स में पसरी अपनी पैठ और बढ़ाने की कोशिश करेगी। बता दें कि एमपी में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर के बाद भी आदिवासी सीटों ने कांग्रेस की प्रतिष्ठा कुछ हद तक बचा ली थी। प्रदेश की 47 एसटी सीटों में से कांग्रेस 22 सीटों पर जीती थी। आदिवासी अभी भी कांग्रेस के परंपरागत वोटर्स माने जाते हैं। यही कारण है कि कांग्रेस युवा आदिवासी नेताओं को अग्रिम पंक्ति में ला रही है।