
जीतू पटवारी का शिवराज पर हमला, कहा- 'नोट' वाले सीएम जाने वाले हैं, जनता के वोट वाले सीएम आने वाले हैं
भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज जी मुख्यमंत्री के पद पर बैठने की हवस मध्य प्रदेश ने देखी है। आपने जिस तरह आपने लोकतंत्र को कलंकित किया है वह सारे देश और प्रदेश ने देखा है। आप भले ही मुंह बना बनाकर कमलनाथ जी पर आरोप लगाते रहे लेकिन सच्चाई सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज जी तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मर्यादा को पाला है। कमलनाथ जी ने बार-बार कहा है कि हमने सौदे की राजनीति नहीं की अगर कमलनाथ जी इस तरह का कृत्य करते तो परिणाम जनता के सामने होता। लेकिन कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ जी ने हमेशा राजनीतिक मर्यादा का पालन किया है। आपने जो लोकतंत्र की हत्या की है उससे आपका चेहरा कलंकित हुआ है। जिसकी सज़ा जनता ने आपको दे दी है यह 10 नवम्बर को सामने आ जाएगा। जीतू पटवारी ने कहा शिवराज सिंह जी ने जिस तरह से विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त कर सरकार बनाई है उससे लोकतंत्र कलंकित और मध्यप्रदेश लज्जित हुआ है।
मध्य प्रदेश में सत्ता की हवस का प्रदर्शन किया गया। शिवराज जी, अब आपके पापों का घड़ा भर चुका है। मध्य प्रदेश उप चुनाव के सारे एग्जिट पोल आने वाले हैं, हम 20 से अधिक सीटें पर कांग्रेस को जीतने वाले हैं, लेकिन हम 28 ही सीटों पर विजय पताका लहराने वाले हैं। क्योंकि अब माफिया के "नोट" वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाने वाले हैं और जनता के "वोट" वाले मुख्यमंत्री कमल नाथ जी आने वाले हैं।
Published on:
08 Nov 2020 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
