
भोपाल. मध्यप्रदेश के उसैन बोल्ट को नाम से रामेश्वर गुर्जर मशहूर हो गया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उसके वीडियो को ट्वीट किए जाने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने संज्ञान लिया। उसे प्रशिक्षण देने की बात कही। अब मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने रामेश्वर गुर्जर से भोपाल में मुलाकात की है। उन्होंने कहा है कि रामेश्वर को ट्रेनिंग देने के लिए सरकार हर सुविधा मुहैया कराएगी।
दरअसल, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का रहने वाला रामेश्वर पिछले पांच सालों से दौड़ने की प्रैक्टिस कर रही है। नंगे पांव सड़क पर दौड़ते हुए उसने दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर पिछले एक सप्ताह से रामेश्वर गुर्जर का यह वीडियो वायरल हो रहा थाा। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो पोस्ट किया। उसके बाद रामेश्वर का वीडियो वायरल होने लगा। उसके बाद किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज जी, किसी से कहें कि इस धावक को मेरे पास लाए। मैं उसे एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करूंगा।
जीतू पटवारी ने भोपाल बुलवाया
वहीं, फिर रामेश्वर गुर्जर को मदद करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार भी आगे आ गई। उच्च-शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शिवपुरी से रामेश्वर गुर्जर को भोपाल बुलवाया। यहां उन्होंने अपने आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि रामेश्वर गुर्जर को ट्रेंड करने के लिए हम सारी सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। अगर इसमें खेल मंत्रालय के लिए फरफॉर्म करने का दम है तो हम पूरी मदद करेंगे।
भरोसा नहीं तोड़ूंगा
जीतू पटवारी से मुलाकात के बाद धावक रामेश्वर गुर्जर ने कहा कि मैं चार-पांच साल से इसकी तैयारी कर रहा हूं। मैं देश के लिए मेडल जीतना चाहता हूं। सरकार ने मुझे अच्छी ट्रेनिंग दिलवाने का भरोसा दिया है। मैं भरोसा नहीं तोड़ूंगा। दरअसल, रामेश्वर गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सौ मीटर की दौड़ ग्यारह सेकंड में पूरा किया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सीएम से की अपील
रामेश्वर के सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के बाद कांग्रेस के पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उसके लिए ट्वीट की। उन्होंने सीएम कमलनाथ को टैग करते हुए ट्वीट किया कि शिवपुरी ज़िले के युवा धावक रामेश्वर गुर्जर ने नंगे पैर 11 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगाकर समूचे देश को अचंभित कर दिया है। मेरा मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि इस होनहार युवा प्रतिभा को सरकार सही प्रशिक्षण दे तो निश्चित रूप से ये म..प्र व देश का नाम रोशन कर सकता है।
गौरतलब है कि उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड 9.58 सेकंड में 100 मीटर का रिकॉर्ड है। रामेश्वर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। लेकिन अब जिस तरह से केंद्र और राज्य की सरकार ने पहल की है, उससे तो यही लग रहा है कि रामेश्वर के सपनों को नई उड़ान मिलने वाली है। सरकारी मदद मिलने के बाद रामेश्वर को ही मेहनत करनी होगी।
Published on:
17 Aug 2019 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
