21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोश, जश्न और जाम…new year celebration in bhopal

नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर रविवार को भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ा तालाब दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहा। रोशनी से नहाए पार्कांे में नव वर्ष पूर्व संध्या पर खूब चहल-पहल रही।

2 min read
Google source verification
aatishbaji.jpg

भोपाल. नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर रविवार को भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ा तालाब दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहा। रोशनी से नहाए पार्कांे में नव वर्ष पूर्व संध्या पर खूब चहल-पहल रही। शाम ढलने के बाद लोगों ने होटल,क्लब और गार्डेन की ओर रुख किया। यहां देर रात तक जोश और उत्साह से लबरेज लोग नाचते-गाते और थिरकते रहे। पाबंदी के बावजूद आधी रात तक डीजे बजते रहे। होटल्स में जाम छलके तो वीआईपी रोड सहित कुछ सड़कों पर एकाएक भीड़ बढऩे से जाम की नौबत भी आई।
ठंड में भी उत्साह दोगुना
शहर के कई होटलों में लाइव म्यूजिक और डीजे साउंड सिस्टम लगाए गए। जिस पर रातभर लोग थिरकते रहे। रेस्त्रां में लोग विशेष डिनर करने आए। नए साल के जश्न के दौरान कोई खलल न पड़े इसके लिए यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया। ठंड के बावजूद देर रात तक लोग नए साल के स्वागत में नाचते-गाते रहे। शहर की तमाम सोसाइटियों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पार्टियों में ड्रेस कोड
न्यू ईयर का जश्न लाइव म्यूजिक और कई अलग-अलग थीम के बीच मनाया गया। ज्यादातर पार्टियों में विशेष ड्रेस कोड रखा गया था। लड़कियां में जहां कोट्स, गर्म बूट्स और सीक्वेंस ड्रेस से विंटर का फैशन दिखाई दे दिया। वहीं, बॉयज सूट और डिफरेंट तरह की डिजाइन जैकेट्स में नजर आए। देर रात तक बोन-फायर पर युवाओं ने म्यूजिक परफॉर्मेंस किया।
नए साल में लिए नए संकल्प
हर साल की तरह कुछ युवाओं की टोलियों ने बाइक और कार में सवार होकर सड़कों पर जश्न मनाया। ज्यादातर लोगों ने नए संकल्प, नई उम्मीद के साथ 2023 को अलविदा और 2024 का इस्तकबाल किया। कुछ लोगों ने केक भी काटा। शहर के होटल्स, रिसॉर्ट में अलग-अलग थीम पर पार्टियां होती रहीं। कुछ लोग नेचर के बीच बोनफायर और लाइट म्यूजिक को भी एंजॉय किया।

घर पर भी की पार्टी
कोरोना के नए वेरिएंट के कारण सुरक्षा निदेर्शों का पालन करते हुए कुछ लोगों ने घर में अपने परिवार के साथ म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया। लोगों ने घर में ही कई प्रकार के व्यंजन तैयार किया और दोस्तों के साथ नया साल मनाया।