
भोपाल। ज्योतिषों के अनुसार इन्हीं ग्रहों की स्थिति यानि वे किस राशि में स्थित हैं का प्रभाव जानने के लिए कुंडली बनाई जाती है। वहीं कुंडली में स्थित सभी ग्रह एक निश्चित समय बाद अपना स्थान बदलकर अपने प्रभाव में भी बदलाव करते हैं।
इसी स्थान बदलाव के तहत अब से कुछ दिन पहले ही यानि 30 नवंबर को मंगल(Mars Transit in Libra 2017 Effects in Hindi Astrology News) ने भी राशि परिवर्तन किया है। जिसके बाद से वे तुला राशि में प्रवेश कर गए हैं। पंडित सुनील शर्मा के अनुसार मंगल एक राशि में 57 दिन तक ही रहते हैं। साथ ही मंगल को कुंज, भौम, लोहितांग और अवेनय भी कहा जाता है।
मंगल द्वारा घर परिवर्तन के मामले में पंडित सुनील शर्मा का कहना है कि यह परिवर्तन जहां मेष, कुंभ, कर्क, मीन और वृश्चिक राशि के जातकों को थोड़ा परेशान करेगा। वहीं वृश्चिक, मिथुन, कन्या, तुला राशि के जातकों को संघर्ष के बाद सफलता मिलेगी।
जबकि सिंह, धनु, मकर, राशि के लिए यह फलदायक रहेगा। तुला में सर्वप्रथम मंगल अपने नक्षत्र चित्रा में होगा। उसके बाद राहु तथा गुरु के स्वाति और विशाखा नक्षत्र में भ्रमण करेगा।
30 नवंबर से मंगल ग्रह तुला राशि में प्रवेश(Mars Transit in Libra) कर चुका है जिससे राशियों पर भी प्रभाव पड़ना तय है। मंगल के इस गोचर से सूर्य शुक्र के साथ दूसरे और बारहवें घर का संबंध बनेगा। मंगल का यह गोचर 17 जनवरी 2018 तक चलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में मंगल के राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या प्रभाव रहेगा…
1. मेष- मंगल का गोचर आपकी राशि से सातवें घर में होगा। ऐसे में वैवाहिक जीवन में आपसी तालमेल की कमी हो सकती है। पार्टनरशिप वाले काम में तनाव बढ़ेगा, मतभेद भी हो सकता है। 17 जनवरी तक आपको अपनी सेहत के प्रति भी अधिक सजग रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा।
2. वृषभ- मंगल का गोचर आपके लिए कई मामलों में लाभप्रद रहेगा। विरोधियों का पक्ष कमजोर होगा आप उनपर हावी रहेंगे। आपके खर्चे बढे़ंगे और आप उसे रोक भी नहीं पाएंगे। बीते समय से चली आ रही कई समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।
3. मिथुन- मंगल का आगमन होने से शत्रु बढ़ेंगे, मन अशांत होने से कई तरह की समस्याएं सकती हैं, खर्च बढ़ेगा।
4. कर्क- मंगल का प्रवेश वैवाहिक जीवन में विवाद बढ़ने का कारण बन सकता है। किसी से बहस ना करें।
5. सिंह- मंगल का राशि परिवर्तन आपकी सेहत दुरुस्त रखेगा। कई तरह के लाभ और खुशियों के अवसर प्राप्त होंगे।
6. कन्या- व्यवहार की वजह से परेशानी बढ़ेंगी, तनाव रहेगा, संयम से काम लें।
7. तुला- मंगल का गोचर आपकी राशि में हो रहा है ऐसे में आप अतिउत्साहित होकर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. क्रोध अधिक आएगा, ध्यान करें और संयम से काम लें। पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाकर चलना होगा। जोखिम वाले काम से बचें, दुर्घटना की आशंका है।
8. वृश्चिक- राशि से बारहवें घर में मंगल का गोचर मानसिक तनाव को बढ़ाएगा। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अनिद्रा की समस्या हो सकती है। जीवनसाथी से तालमेल की कमी से दाम्पत्य जीवन में तनाव हो सकता है। बाधाओं के बाद काम में सफलता मिलेगी।
9. धनु- व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी। कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी।
10. मकर- करियर में सफलता मिलेगी। किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचें।
11. कुंभ- मंगल के राशि परिवर्तन का मिला-जुला असर रहेगा। नौकरी में बदलाव का विचार मन में आ सकता है, कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव भी संभव है। सोचसमझकर महत्वपूर्ण फैसले लें। पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा। भाग्य आपकी मेहनत का पूरा लाभ दिलाएगा।
12. मीन- राशि से आठवें मंगल का गोचर अनावश्यक खर्च करवाएगा। कार्यों में बाधा आएगी, मानसिक परेशानी भी हो सकती हैं। जीवनसाथी से तालमेल की कमी रह सकती है। कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी है तो अचानक से कहीं से धन लाभ भी मिल सकता है।
-----------------------------------------------
Mars Transit in Libra 2017 Effects in Hindi Astrology News,Mars Transit in Libra, Mars Transit in Libra 2017, Libra 2017 Effects, Astrology News, Hindi Astrology News,Astrology,dev panchang,effects on your zodiac sign,indian astrology,indian jyotish,jyotish,jyotish shasta,mangal grah,mars change house,tula rashi,what your kundali says,Mars effect on you
Updated on:
04 Dec 2017 04:56 pm
Published on:
04 Dec 2017 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
