scriptदिग्गजों का नॉमिनेशन: गुना से पांचवी बार सिंधिया तो भोपाल से पहली बार नामांकन दाखिल करेंगे दिग्विजय | Jyotiraditya Scindia and digvijaya singh fill nomination | Patrika News

दिग्गजों का नॉमिनेशन: गुना से पांचवी बार सिंधिया तो भोपाल से पहली बार नामांकन दाखिल करेंगे दिग्विजय

locationभोपालPublished: Apr 20, 2019 09:04:57 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

दिग्गजों का नॉमिनेशन: गुना से पांचवी बार सिंधिया तो भोपाल से पहली बार नामांकन दाखिल करेंगे दिग्विजय

jyotiraditya scindia

दिग्गजों का नॉमिनेशन: गुना से पांचवी बार सिंधिया तो भोपाल से पहली बार नामांकन दाखिल करेंगे दिग्विजय

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, गुना शिवपुरी संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गुना-शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया पांचवीं बार तो भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह पहली बार नामांकन दाखिल करेंगे। दिग्विजय सिंह 16 सालों बाद एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। नामांकन से पहले दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया में ट्वीट कर लोगों अपील की है।
क्या कहा है दिग्विजय ने
दिग्विजय सिंह ने कहा, रचने को नया इतिहास, रण में है भोपाल एक साथ। दिनांक 20 अप्रैल, शनिवार को लोकसभा क्षेत्र भोपाल से नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहा हूं। आपसे निवेदन है कि भोपाल के नव आगाज व सकारात्मक परिवर्तन हेतु आपका आशीर्वाद प्रदान करें। मेरा वादा है कि आपकी हिस्सेदारी सदैव मेरी जिम्मेदारी रहेगी।
दोनों के खिलाफ भाजपा से कौन उम्मीदवार

संसदीय सीटभाजपा उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवार
गुना-शिवुपुरीकेपी यादवज्योतिरादित्य सिंधिया
भोपाल साध्वी प्रज्ञा ठाकुरदिग्विजय सिंह
सिंधिया परिवार का गढ़ है गुना-शिवपुरी
गुना-शिवपुरी संसदीय सीट सिंधिया परिवार का गढ़ है। इस सीट पर सिंधिया राजघराने के सदस्य का ही राज रहा है। ग्वालियर के बाद गुना ही वो लोकसभा सीट है जहां से सिंधिया परिवार चुनाव लड़ना पसंद करता है। ग्वालियर की राजमाता विजयाराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ही इस सीट पर जीतते आए हैं। इस सीट पर जब भी सिंधिया परिवार का कोई सदस्य मैदान में उतरा है उसे जीत मिली है। पिछले 4 चुनावों से इस सीट पर कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के जयभान सिंह को हराया था।
गुना-शिवपुरी सीट से सिंधिया परिवार का कौन सा सदस्य कब बना उम्मीदवार
विजयाराजे सिंधिया- सिंधिया परिवार की सियासत में एंट्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया के कारण हुई थी। राजमाता विजयाराजे ही पहली पर सियासत में उतरी थीं। राजमाता सिंधिया पहली बार कांग्रेस के टिकट पर 1957 में गुना शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव जीता था। उसके बाद 1967 में स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की। 1989 से 1999 तक वो लगातार यहां से भाजपा की उम्मीदवार के रूप में सांसद रहीं। राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने यहां से छह बार चुनाव लड़ा और 6 बार जीत दर्ज की। विजयाराजे सिंधिया यहां से लगातार चार बार चुनाव लड़ीं थी।
माधवराव सिंधिया- माधवराव सिंधिया ने जनसंघ से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। 1971 में पहली बार वो जनसंघ के टिकट पर इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे और जीत दर्ज की। इसके बाद 1977-80 तक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते। 1980-84 के रूप में वो कांग्रेस के उम्मीदवार रहे और चुनाव जीते। इसके बाद वो 1999 में ग्वालियर से गुना चुनाव लड़ने और जीत दर्ज की। माधवराव सिंधिया यहां से चार बार सांसद रहे। जबकि तीन बार उन्होंने लगातार चुनाव लड़ा था उसके बाद वो ग्वालियर संसदीय सीट से चुनाव लड़ते थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया – ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2002 में अपनी सियासी पारी का आगाज किया था। पिता माधवराव सिंधिया के निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2002 में इस सीट से पहली बार सियासी पारी का आगाज किया। 2002 उपचुनाव- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के देशराज यादव को 4 लाख 25 हजार वोट से हराया।2004 में बीजेपी के हरिवल्लभ शुक्ला को 86 हजार वोट से हराया।2009 में बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा को 2 लाख 50 हजार वोट से मात दी।2014 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के जयभान सिंह पवैया को 1 लाख 20 हजार वोट से हराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो