25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया ने फिर चौंकाया, उस कार्यक्रम में अचानक पहुंचे जहां मौजूद थे भाजपा के कद्दावर नेता

ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों कांग्रेस सरकार पर कई हमले बोल चुके हैं।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Oct 13, 2019

सिंधिया ने फिर चौंकाया, उस कार्यक्रम में अचानक पहुंचे जहां मौजूद थे भाजपा के कद्दावर नेता

सिंधिया ने फिर चौंकाया, उस कार्यक्रम में अचानक पहुंचे जहां मौजूद थे भाजपा के कद्दावर नेता

भोपाल. कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अन दिनों मध्यप्रदेश की सियासत में काफी सक्रिय है। सिंधिया लगातार ग्वालियर-चंबल के जिलों का दौरा कर रहे हैं। शनिवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100वीं जयंती थी। इस मौके पर भाजपा के कई कद्दावर नेता ग्वालियर में मौजूद थे। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहली अचानक पहुंच गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार राजमाता विजयाराजे सिंधिया के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे।

दरअसल, ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया की समाधि स्थल ( अम्मा महाराज की छत्री) में जन्म शताब्दी के मौके पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, अनूप मिश्रा, पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री माया सिंह समेत भाजपा के कई नेता मौजूद थे। लेकिन इस सभा स्थल में ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक पहुंच गए।

छोटी बुआ को लगाया गले, बड़ी से की बात
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दौरान अपनी छोटी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया को गले लगाया और बड़ी बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया से काफी देर तक बात की। ज्योतिरादित्य सिंधिया हर साल अम्मा महाराज की जयंती पर अम्मा महाराज की छत्री पर पहुंचे हैं लेकिन वो पहली बार उस सभा में पहुंचे जहां भाजपा के कई नेता मौजूद थे।

अपनी ही सरकार के खिलाफ हमलाबर हैं सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार हमले बोल रहे हैं। सिंधिया जिस तरह से अपनी सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं उसके बाद सिंधिया के इस कार्यक्रम में पहुंचने के बात राजनीति में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।


कांग्रेस से अलग होने की सलाह
ज्योतिरादित्य सिंधिया जिस तरह से अपनी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उसके बाद विपक्ष भी कमल नाथ सरकार पर हमलावर हो गया है। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा- यदि कांग्रेस की सरकार की ओर से वादाखिलाफी से सिंधिया परेशान हैं तो उन्हें अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए। बता दें कि भिंड जिले के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमल नाथ सरकार के द्वारा किसानों की कर्ज माफी को लेकर सवाल उठाया था। सिंधिया ने कहा था कि हमने दो लाख तक का कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिन 50 हजार रुपए का ही कर्ज माफ हुआ है।