24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बुजुर्ग ने सुनाया दर्द तो भावुक हो गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, आप भी देखें वो VIDEO

vibhajan vibhishika diwas: भारत के विभाजन के दर्द का वीडियो देख सिंधिया भी हो गए भावुक...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 03, 2021

scindia.png

भोपाल। नागरिक उड्डयन मंत्री एवं मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक वीडियो से भावुक हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर सिंधिया का मन व्यथित हो गया। उस वीडियो को सिंधिया ने अपने ट्वीटर पर भी शेयर किया है। इस वीडियो के साथ ही सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सिंधिया ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर किया है। उसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि मेरा मन व्यथित है। बंटवारे के इस तरह के डरावने किस्से सुनकर दुःख होता है। हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का 14 अगस्त को भारत विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस (vibhajan vibhishika smriti divas) के रूप में याद करने का निर्णय हमें विभाजन के समय उन लोगों के अंतहीन संघर्ष और बलिदान की याद दिलाएगा, जिन्हें पलायन करना पड़ा था और जिन्होंने अपनी जान गंवा दी थी।

आपको भी भावुक कर देगा यह वीडियो

इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति भारत विभाजन की विभीषिका के बारे में बता रहे हैं। बुजुर्ग बता रहे हैं कि न कोई धंधा नहीं, न कोई रोजगार। किन कष्टों में हमने गुजारा किया। कई लोगों को पाकिस्तान से भारत और भारत से पाकिस्तान जाना पड़ा था। वो दर्द याद कर वे भी भावुक हो जाते हैं। गौरतलब है कि 15 अगस्त पर लाल किले से दिए भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। मोदी ने कहा थआ कि विभाजन के कारण ही नफरत और हिंसा ने लोगों को घेर लिया था। यही कारण है कि कई देशवासियों को अपना घर छोड़ना पड़ा और जान भी गंवानी पड़ी थी।