
'कमल' सरकार पर यूरिया संकट: सिंधिया का केन्द्र पर आरोप, भाजपा बोली- भेजी जा चुकी है 4 लाख मीट्रिक टन खाद
भोपाल. मध्यप्रदेश में किसानोंकी कर्जमाफी कर जहां सरकार ने किसानों की राहत दी वहीं, यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। तो दूसरी तरफ यूरिया पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा को खाद की कमी को लेकर एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में यूरिया की सप्लाई को सुनिश्चित करने की बात कही है। सिंधिया ने खाद की कमी को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है। सिंधिया ने कहा, मध्य प्रदेश में भाजपा के 15 साल के कुशासन में कृषि संकट ने अन्नदाताओं की कमर तोड़ कर रख दी है। अब जब हम अन्नदाताओं की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं तो केंद्र सरकार खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है।
खाद आवंटन की मांग
सिंधिया ने खाद आवंटन को लेकर केंद्रीय खाद्य और रसायन मंत्री को पत्र लिखा है। वहीं, उन्होंने ट्वीट कर कहा है, दिसंबर में 4.1 लाख मीट्रिक टन की स्वीकृति दी थी, लेकिन 1.8 लाख मीट्रिक टन ही पहुंचाया है। केंद्र सरकार किसानों की परेशानियो को बढ़ाने में लगी है। इस विषय में मैंने केंद्रीय खाद्य और रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा जी को पत्र लिख कर प्रदेश में मांग के अनुसार अतिशीघ्र खाद आवंटन की मांग की।
क्या लिखा है लेटर में
सिंधिया ने अपने लेटर में लिखा है। मैं आपका ध्यान मध्यप्रदेश में उत्पन्न खाद की कमी री ओर आकर्षित करना चाहूंगा। यह स्थिति हाल ही में हुए प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद उत्पन्न हुई , जब अचानक केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश में खाद सप्लाई कम कर दी है। रबी की बुवाई के चलते किसानोंको यूरिया खाद की आवश्यकता रहती है लेकिन बाजार में यूरिया की उपलब्धता नहीं होने के चलते फसलों को बिना खाद के पानी की सिंचाई की जा रही है जिससे फसल बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को खाद के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।
कमलनाथ ने भी की मंत्रियों से बात
मध्य प्रदेश के कई जिलों से किसानों के लिए खाद और यूरिया कि किल्लतें आ रही हैं जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सीएम कमलनाथ ने तत्काल कृषि विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई थी। उन्होंने अफसरों के साथ यूरिया की कमी को लेकर मैराथन चर्चा की और शुक्रवार को यूरिया के रेलवे रैक और खाद के लिए केंद्रियों मंत्रियों से बात की थी।
विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला
खाद की कमी को लोकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह टौहान ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस सत्ता में है, उन्हें निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए और सरकार को कुशलतापूर्वक चलाना चाहिए। प्रदेश को 15 दिसंबर तक पहले ही 4 लाख मीट्रिक टन यूरिया मुहैया कराया जा चुका है। इसे किसानों के बीच सही तरीके से बांटना चाहिए।
Updated on:
23 Dec 2018 09:49 am
Published on:
23 Dec 2018 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
