
भोपाल/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कैलाश जोशी का जन्म 14 जुलाई, 1929 को हुआ था। बताया जाता है कि जोशी 26 वर्ष की उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गये थे। कैलाश जोशी 1977 तारीख 26 जून को मध्यप्रदेश के 14वें पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने। 17 जनवरी 1978 तक सीएम पद पर रहे। वे जनसंघ के समय संगठन को मध्य प्रदेश में मजबूत करने के लिए काम करते रहे। 1955 में कैलाश जोशी पहली बार हाटपीपल्या नगर पालिका अध्यक्ष रहे। इसके बाद 1962 से निरंतर देवास जिले के बागली से विधायक रहे।1951 में वे भारतीय जनसंघ की स्थापना के सदस्य भी रहे।
प्रदेशभर में छाई शोक की लहर
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। निधन हो गया है। जोशी ने भोपाल के एक निजी अस्पताल में सुबह 11. 25 मिनट पर अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कैलाश जोशी के निधन से मध्य प्रदेश भाजपा में शोक की लहर छा गई है। खबर मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंच गए। उनकी पार्थिव देह को भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
सन् 1955 में हाटपीपल्या नगरपालिका के अध्यक्ष, सन् 1962 से निरन्तर बागली क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य, सन् 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही उसके सदस्य बने. सन् 1954 से 1960 तक देवास जिला जनसंघ के मंत्री रहे. सन् 1961 से प्रदेश कार्य समिति के सदस्य तथा सन् 1972 से अद्यतन भारतीय जनसंघ, जनता पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति और राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य. सन् 1980 से 1984 तक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, सन् 1963 से 1968 तक जनसंघ विधायक दल के सचिव,
सन् 1970 से 1972 तक उप नेता और मार्च 1972 से 1977 तक दल के नेता तथा नेता प्रतिपक्ष. सन् 1968-69 में आश्वासन समिति, सन् 1972 से 1975 तक लोक लेखा समिति के सभापति. आपातकाल में एक माह भूमिगत रहने के पश्चात् दिनांक 28 जुलाई, 1975 को विधान सभा के द्वार पर गिरफ्तार होकर 19 माह तक मीसा में नज़रबंद. सन् 1977 के निर्वाचन के पश्चात् गठित विधान सभा में निर्वाचित होने पर जनता पार्टी दल के नेता और मुख्यमंत्री चुने गये।
सन् 1978 में अस्वस्थता के कारण मुख्यमंत्री पद त्याग दिया, अन्तराल के बाद उद्योग, विद्युत मंत्री बनाए गए. वर्ष 1985 में विधान सभा सदस्य निर्वाचित एवं दिनांक 23 मार्च, 1985 को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता रहे. 1990 में नौवीं विधान सभा के सदस्य और वाणिज्य, उद्योग एवं ऊर्जा मंत्री. 1993 में दसवीं विधान सभा के सदस्य. 1993 में भा.ज.पा. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष।
14वें मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का जीवन-परिचय
पिता -- उमाशंकर जोशी
जन्मतिथि -- 14.जुलाई, 1929
जन्म स्थान -- हाटपीपल्या, देवास
वैवाहिक स्थिति -- विवाहित (सन् 1951)
शैक्षणिक योग्यता -- मैट्रिक
व्यवसाय -- कृषि
अभिरूचि -- अध्यात्म, भारतीय विधाओं का अध्ययन तथा समाज सेवा.
स्थायी पता -- 81, महाकाल मार्ग, पोस्ट-हाटपीपल्या, जिला देवास (म.प्र.)
Updated on:
24 Nov 2019 01:57 pm
Published on:
24 Nov 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
