18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले तिल के उपाय करने से दूर होते है दुर्भाग्य, बड़े काम की है यह खबर

काले तिल के उपाय करने से दूर होते है दुर्भाग्य, बड़े काम की है यह खबर

2 min read
Google source verification
kale til ke upay

काले तिल के उपाय करने से दूर होते है दुर्भाग्य, बड़े काम की है यह खबर

भोपालः ज्योतिश शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति पर अच्छा और बुरा समय आता है। इनमें अच्छे समय की तो सब लालसा रखते हैं, लेकिन बुरे समय से हर व्यक्ति दूर रहना चाहता है। अपने ऊपर चलने वाली हर समस्या और दुर्भाग्य को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बहुत उपाय दिए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अलग-अलग समस्याओं के अलग अलग चमत्कारी उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। कुंडली के ग्रह दोषों की इनसे शांति होती है। उन्ही में से एक है काला तिल, जिससे कई बड़ी से बड़ी समस्याओं का निवारण होता है। उनमें यह उपाय काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं, जिनका संबंध कभी ना कभी व्यक्ति से जुड़ ही जाता है। तो आइए जानते हैं तिल के उन खास उपायों के बारे में।

शुभ फल होगा प्राप्त!

रोज़ाना एक साफ लोटे में जल लेकर उसमें काले तिल डाल दें। ॐ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए अब इस जल को शिवलिंग पर चढ़ाएं। मंत्र का जप करते रहें और जल पतली धार से चढ़ाएं। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

शनि का दोष होगा दूर!

कुंडली में शनि का दोष हो या शनि की साढ़ेसाती, ढय्या चल रही है तो हर शनिवार को काले तिल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें। शनि के दोषों की शांति काले तिल के उपाय से होती है।

बुरा समय होगा दूर!

काले तिल दूध में मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। बुरा समय इससे दूर हो सकता है। हर शनिवार को काले तिल के उपाय करना चाहिए।

समाप्त होगा बुरा प्रभाव!

काले तिल का दान अवशय करें। राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव इससे समाप्त हो जाते हैं। पितृ दोष,साढ़ेसाती, ढय्या, कालसर्प योग आदि में भी काले तिल के उपाय किया जा सकता है।

धन लाभ बढ़ेगा!

काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर हर शनिवार किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। पैसों से जुड़ी समस्या काले तिल के उपाय से दूर हो जाती है।

बीमारियां भागेंगी दूर!

शिवलिंग पर काले तिल हर रोज अर्पित करें। शनि के दोष इससे शांत होते हैं। लम्बे समय से चली आ रही बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।