27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ बोले, हमने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया, अब श्रेय लेना चाहती है शिवराज सरकार

आभार यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया पूर्व मुख्यमंत्री ने

less than 1 minute read
Google source verification
कमलनाथ बोले, हमने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया, अब श्रेय लेना चाहती है शिवराज सरकार

कमलनाथ बोले, हमने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया, अब श्रेय लेना चाहती है शिवराज सरकार

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज अपने आपको ओबीसी का रक्षक बताते हैं लेकिन आज इस वर्ग की क्या स्थिति है। उन्होंने कभी भी इस वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं दिया। जब हमारी सरकार प्रदेश में आई तो हमने इसे लागू किया और अब यह इसका झूठा श्रेय लेना चाहते हैं, अब जनता ख़ुद फैसला करेगी। यह भावनाओं की बात थी। कमलनाथ ने कहा कि मुँह चलाने से काम नहीं चलता, यह दिल की बात थी। हमारी नियत थी, भावना थी, उसके अनुसार ही हमने पिछड़े वर्ग के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया। उम्मीद करता हूँ कि इस सच्चाई को लोग पहचानेंगे। मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सालों से शिवराज यह कहते आ रहे हैं कि मैं आप का मामा हूं आज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं। महिला अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है। कांग्रेस की आभार यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कमलनाथ ने यह बात कही। कमलनाथ सरकार द्वारा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को लेकर यह आभार यात्रा आयोजित की गई है।

सरकार का सच बताएगी यात्रा -
यात्रा के प्रभारी पवन कुमार पटेल ने कहा की इस यात्रा के माध्यम से हम पूरे प्रदेश में जा जा कर आम जनता से संवाद स्थापित कर भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर करेंगे। यात्रा इस चरण में सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, निमाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा आदि जिलो में जाएगी।