scriptकमलनाथ ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना | Kamal Nath targeted the state government | Patrika News

कमलनाथ ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

locationभोपालPublished: Apr 01, 2021 06:39:01 pm

Submitted by:

Arun Tiwari

कोरोना के इलाज में निजी अस्पतालों की मनमानी शुरु : कमलनाथ
 
 

kamalnath-.jpg
भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। भोपाल-इंदौर जैसे शहरों में संक्रमण दर उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं , विभिन्न जिलों से अस्पतालों में बेड नहीं मिलने, इलाज नहीं मिलने की निरंतर शिकायतें आ रही हैं, निजी अस्पतालों की मनमर्जी, लूट-खसोट चालू हो चुकी है, कोरोना के इलाज में लगने वाले इंजेक्शन व दवाइयों की मनमानी दरें वसूली जा रही है। सरकार को तत्काल आवश्यक व कड़े कदम उठाना चाहिए। टेस्टिंग-ट्रेसिंग, सर्वे व वैक्सीनेशन के काम व दायरे को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए, अस्पतालों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता, मरीजों को तत्काल इलाज मिले इसको लेकर भी आवश्यक इंतजाम करना चाहिए। वहीं कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आगजनी से बड़ी संख्या में खड़ी फसलों को नुकसान की खबरें सामने आई है। इस कोरोना महामारी में किसान पहले से ही बेहद परेशान हैं ,संकट के दौर से गुजर रहा है ,ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से पहले ही उसकी फसलें खराब हो चुकी है ,उसका भी उसे अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और ऐसे में आगजनी की इन घटनाओं से किसान भाइयों का भारी नुकसान हुआ है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि आगजनी की इन घटनाओं पर तत्काल सर्वे करवाकर पीडि़त किसान परिवारों के नुकसान की भरपाई कर उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए।

आपदा को अवसर बना रही कांग्रेस :
कमलनाथ ने कहा कि कोरोना काल की आपदा को भी शिवराज सरकार अवसर के रूप में लेने का काम कर रही है। कोरोना महामारी में जनता पहले से ही आर्थिक मंदी ,बेरोजगारी से जूझ रही है ,व्यापार-व्यवसाय चौपट हो चुके हैं ,नौकरियां जा चुकी है और ऐसे भीषण संकट काल में भी शिवराज सरकार जनता को राहत प्रदान करने की बजाय उन पर करों का भारी बोझ लादने का तानाशाही भरा काम कर रही है। आज आवश्यकता है कि जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए ,उन पर लगने वाले करों में कमी की जाए ,पहले से ही प्रदेश की जनता महंगाई से राहत दिलाने के लिये पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम करों में कमी की मांग कर रही है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो