27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ ने पुलिस तैनाती को लेकर भाजपा पर साधा निशाना, माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप

तीन दर्जन जिलों को किए सप्लाई...

3 min read
Google source verification
kamalnath

pcc chief Kamalnath devotee of saint

भोपाल. किसान आंदोलन से परेशानियों में आई सरकार अब जहां इससे निपटने की तैयारी कर रही है, वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इस मुद्दे पर भी भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। सरकार की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने सरकार से पूछा है कि सरकार किसान आंदोलन के पहले जिस तरह के इंतजाम कर रही है, इससे लगता है कि सरकार खुद माहौल बिगाडऩा चाहती है। अराजकता फैला रही है।

ये किया ट्वीट...
उन्होंने ट्वीट किया है कि 80 साल के बुज़ुर्ग किसान से भी भरवाया बॉन्ड, गोली से मृत किसान के भाई को भी नोटिस, हज़ारों किसानों को ,व्यापारियों को भी शांति भंग के नोटिस...
आँसू गैस , लट्ठ का इंतज़ाम...
प्रतिबंधित धाराएं लगी...
यह सब करकर शिवराज
सरकार ख़ुद अराजकता फैला रही है व माहौल बिगाड़ रही है...

वहीं दूसरी ओर एक जून से प्रस्तावित किसान आंदोलन ने पुलिस-प्रशासन की सांसें फुला दी हैं। हालांकि, दोनों रोडमैप बनाकर रणनीति से काम कर रहे हैं। पुलिस ने 17 हजार डंडे, हेलमेट और बॉडी टॉली कार्बोनेट शील्ड की व्यवस्था की है। प्रशासन किसान नेताओं से बॉन्ड भरवा रहा है।

अखिल भारतीय किसान महासभा ने सरकार पर कई समझौतों से मुकरने का आरोप लगाते हुए एक से १० जून तक प्रदेशभर में महापड़ाव डालने का ऐलान किया है। किसान भोपाल की ओर भी कूच कर सकते हैं। पुलिस इन्हें जिले की सीमा पर रोकने की रणनीति बना चुकी है। स्थानीय पुलिस आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेताओं को गिरफ्तार भी कर सकती है।

MUST READ: किसान आंदोलन 2018 से जुड़ी हर वो चीज जो आप जानना चाहते हैं

MP के लट्ठ, पंजाब के हेलमेट
इंटेलीजेंस सूत्रों का कहना है कि पुलिस मुख्यालय ने डंडे और हेलमेट, बॉडी टॉली कार्बोनेट शील्ड का टेंडर मंदसौर किसान आंदोलन के बाद ही बना लिया था। टेंडर को पिछले साल अक्टूबर-नबम्बर में जारी किया था।

मध्यप्रदेश की एक फर्म ने चार माह में करीब 40 लाख रुपए में 35हजार डंडे सप्लाई करने का टेंडर लिया। पंजाब की फर्म ने हेलमेट और हेलमेट बॉडी टॉली कार्बोनेट शील्ड के लिए करीब सात करोड़ का टेंडर लिया।

दोनों ने करीब 17-17 हजार डंडे, हेलमेेट और बॉडी टॉली कार्बोनेट शील्ड सप्लाई कर दी है। इन्हें तीन दर्जन जिलों को सप्लाई किया गया है। हालांकि, इंटेलीजेंस का तर्क है कि यह सुरक्षा के लिहाज से किया गया है।

- एसएएफ की 89 कंपनी और पुलिस के 5000 रंगरूट होंगे मैदान में:
किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने एसएएफ की 89 कंपनी को रिजर्व कर लिया है। चिह्नित जिलों के लिए करीब 5000 रंगरूटों को भेजना शुरू कर दिया है। आंदोलन की स्थिति के अनुसार अतिरिक्त बल लगाया जा सकता है।

किसान आंदोलन से कानून-व्यवस्था न बिगड़े। इसके लिए पुलिस और प्रशासन किसानों से जनसंवाद कर रहे हैं। आंदोलन को देखते हुए एसएएफ की ८९ कंपनी और पांच हजार रंगरूटों को तैनात किया गया है। १७ हजार लाठी-डंडे, हेलमेट और बॉडी टॉली कार्बोनेट शील्ड सप्लाई की हैं।
- मकरंद देउस्कर, आइजी, इंटेलीेजेंस