
cm kamalnath hand surgery
भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल ( kamalnath in hamidia hospital ) पहुंचे। शनिवार के दिन सुबह में उनके हाथ की माइनर सर्जरी होनी है। सर्जरी से पहले सीएम कमलनाथ ( kamalnath surgery ) चेकअप के लिए वहां पहुंचे थे। सर्जरी के दौरान हमीदिया अस्पताल के साथ-साथ एम्स के डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे।
दरअसल, मध्यप्रदेश में हमीदिया सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। इस अस्पताल में पूरे प्रदेश से हजारों लोग हर दिन इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में सीएम कमलनाथ भी इसी सरकारी अस्पताल में शनिवार के दिन हाथ का सर्जरी करवाएंगे। कमलनाथ इस अस्पताल में सर्जरी करवाकर प्रदेश के लोगों में यह संदेश भी देना चाहते हैं कि मैं भी सरकारी अस्पताल में ही इलाज करवाता हूं।
क्या बोले सीएम
मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमीदिया बहुत अच्छा अस्पताल है। मैं देश के किसी भी अस्पताल में जा सकता था लेकिन हमीदिया आया हूं। मेरे लिए दूसरा ऑप्शन छिंदवाड़ा का अस्पताल था। भोपाल में होने के कारण मैं भोपाल आया हूं। शनिवार को सीएम कमलनाथ का सुबह नौ बजे हमीदिया अस्पताल में माइनर सर्जरी है।
कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाथ में तकलीफ की वजह से हमीदिया अस्पताल में जांच करवाई है। उनकी एक छोटी सी सर्जरी सुबह होना सुनिश्चित हुई है। उन्हें तमाम डॉक्टर यह सलाह दे रहे थे कि ये सर्जरी दिल्ली में करवाई जाए। भोभा ओझा ने कहा कि इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने यह ऑपरेशन भोपाल के हमीदिया अस्पताल में करवाने का फैसला किया है। हाथ में दर्द की वजह से ही वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएं।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में लगी है 'आग', कमलनाथ सरकार पर भी पहुंची आंच!
गौरतलब है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। साथ ही हमीदिया अस्पताल से भी अव्यवस्था की तस्वीर सामने आती रही है। लेकिन सीएम कमलनाथ यहां ऑपरेशन करवा पूरे प्रदेश में यहां मैसेज देंगे कि हमीदिया में व्यवस्था की कोई कमी नहीं है।
Updated on:
21 Jun 2019 09:05 pm
Published on:
21 Jun 2019 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
