
कमलनाथ ने PM मोदी को लिखा पत्र : भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' बनाने की रखी मांग, बताया कारण
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी साल में एक के बाद एक सरकार के जिम्मेदारों को पत्र लिखकर मूलभूत चीजों की मांग उठा रहे हैं। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में शुरु की गई सरकारी कर्मचारियों के स्वास्थ से जुड़ी योजना को दोबारा चालू करके साढ़े सात लाख कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने की मांग करने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बड़ी मांग कर दी है। पत्र के जरिए कमलनाथ ने पीएम मोदी से भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' को शामिल करने का अनुरोध किया है। कमलनाथ ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा कि, यदुवंशी और यादव समाज लंबे समय से भारतीय सेना में 'अहीर रेजिमेंट' स्थापित करने की मांग कर रहा है।
अपने पत्र के माध्यम से पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी से सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, देश में यदुवंशी समाज द्वारा भारतीय सेना में अहिर रेजीमेंट के गठन की मांग लंबे समय से लगातार की जा रही है। यदुवंशी समाज की देश के प्रति इस भावना को देखते हुए समय - समय पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सदन के भीतर और सदन के बाहर अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग और समर्थन भी किया जा चुका है। हालांकि, इतनी जद्दोजहद के बावजूद भी सरकार की ओर से इस विषय पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया जा सका है।
कमलनाथ ने किया अहिर समाज के बलिदानों का जिक्र
पत्र में कमलनाथ ने अहिर समाज के इतिहास पर भी रोशनी डालने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि, भारत का इतिहास अहिर योद्धाओं की वीरता और साहस से भरा पड़ा है। द्वितीय विश्व युद्ध, भारत चीन युद्ध, कारगिल युद्ध समेत देश के हित में कई अनेक संघर्षों में यादव समाज के वीर जवानों ने देश का मान बढ़ाया है।
रेजिमेंट बताती है उपलब्धियों का इतिहास
आपको बता दें कि, रेजिमेंट सैन्य बलों के संगठन का एक हिस्सा होती हैं। इसमें हर रेजिमेंट का अपना विशिष्ट रंग, वर्दी और प्रतीक चिन्ह और युद्ध क्षेत्र में उपलब्धियां शामिल होती हैं। जैसे की सेना में पहले से सिख रेजिमेंट, गोरखा रेजिमेंट, जाट रेजिमेंट, राजपूत रेजिमेंट, महार रेजिमेंट, मराठा रेजिमेंट और डोगरा रेजिमेंट शामिल हैं।
Published on:
23 Feb 2023 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
