
kangana ranaut
भोपाल। कंगना रनोट (kangana ranaut) बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। हालही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म जयललिता की शूटिंग पूरी की है। वहीं अब वे अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए तैयार हैं। बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए कंगना भोपाल पहुंच रही हैं। वे और बैतूल में अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग में हिस्सा लेंगी।
जारी हो चुका है फर्स्ट लुक
कंगना की फिल्म धाकड़ का फर्स्ट लुक कुछ ही वक्त पहले रिलीज किया गया था और इस फिल्म में एक्ट्रेस एजेंट अग्नि का रोल प्ले करती नजर आएंगी। कंगना इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करती दिखाई पड़ेंगी और फिल्म के लिए फाइट सीन्स की तैयारी उन्होंने शुरू भी कर दी है।
राजधानी भोपाल से 250 किलोमीटर दूर बैतूल स्थित है। ये राज्य का दक्षिणी इलाका है। जानकारी के लिए बता दें कि यहां परकोयला तस्कर बड़ी तादाद में हैं। यहां के कोयले को इंदौर, भोपाल मंडीदीप समेत बाकी इलाकों में खपाया जाता है। फिल्म में कोल माइन का अहम प्लॉट है।
ट्रेनिंग लेती नजर आई थी कंगना
वहीं बीते दिनों कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह चाकू चलाने की ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में कंगना ने लिखा, "मनाली में धाकड़ के रिहर्सल पूरे-पूरे दिन चल रहे हैं क्योंकि मैंने जया मां की राजनीतिक दुनिया को सहजता से पीछे छोड़ दिया है।"
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म पंगा कंगना की सुपरहिट फिल्म रही. इस फिल्म में वह एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाती नजर आईं जो कि घर गृहस्थी के जंजाल में पड़कर अपने उस पैशन को कहीं पीछे छोड़ आई है जिसे वह किसी सपने की तरह जिया करती थी।
Published on:
08 Jan 2021 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
बर्खास्तगी के बाद 13 साल से घर में थे पिता, वर्ल्ड चेंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी सरकारी नौकरी

