
Kartik Aaryan and Madhuri Dixit came to Orchha for the shooting of Bhool Bhulaiya 3
Kartik Aaryan and Madhuri Dixit came to Orchha for the shooting of Bhool Bhulaiya 3 - एमपी बॉलीवुड को लगातार आकर्षित कर रहा है। यहां की खूबसूरत लोकेशन और विख्यात टूरिस्ट प्लेस को कैमरे में कैद करने के लिए हर कोई बेताब नजर आता है। यही कारण है कि प्रदेश में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। अब भूलभुलैया 3 की शूटिंग भी एमपी में होगी जिसके लिए फिल्म की पूरी यूनिट यहां पहुंच चुकी है।
फिल्म भूलभुलैया 3 एक सेमी हॉरर फिल्म है जिसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के धार्मिक शहर ओरछा की वादियों में होगी। फिल्म में फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति भी अहम भूमिका निभा रही हैं। भूलभुलैया 3 के ये तीनों स्टार अपनी पूरी यूनिट के साथ ओरछा पहुंच चुके हैं।
ओरछा एमपी के निवाड़ी जिले में स्थित विख्यात धार्मिक और पर्यटन स्थल है। रामराजा सरकार के मंदिर के लिए ओरछा देश-दुनिया में जाना जाता है। इतना ही नहीं, यहां पुराना किला भी है और प्राकृतिक सौंदर्य भी भरपूर है। इसी वजह से ओरछा को फिल्म भूलभुलैया 3 की शूटिंग के लिए चुना गया है।
फिल्म भूलभुलैया 3 के कलाकार कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित शूटिंग के लिए मंगलवार को ओरछा पहुंचे।
बताया जा रहा है कि ओरछा के किले में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी फिल्म में दर्शाई जाएगी।
अभिनेता कार्तिक आर्यन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म की यूनिट ओरछा के होटल ओरछा पैलेस में ठहरी है। ओरछा में पहले भी कुछ फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
Published on:
02 Jul 2024 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
