भोपाल

एमपी में लगा VVIP का जमावड़ा, शिवराज सिंह चौहान के बेटे का रिसेप्शन, मोहन भागवत ने दिया आशीर्वाद

Kartikey singh chouhan reception: रिसेप्शन का ये प्रोग्राम राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र स्थित जंबूरी मैदान में, रिसेप्शन में VVIP गेस्ट समेत शामिल होंगे करीब दस हजार मेहमान

2 min read
Mar 12, 2025
Kartikey singh chouhan reception

Kartikey singh chouhan reception: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय और अमानत 6 मार्च को विवाह के बंधन में बंध गए। शादी के बाद बुधवार 13 मार्च को उनके रिसेप्शन आयोजित किए गया। रिसेप्शन का ये प्रोग्राम राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र स्थित जंबूरी मैदान में किया गया।

बताते चलें कि रिसेप्शन से पहले पिछले एक सप्ताह से इसकी तैयारियां की जा रही थीं। रिसेप्शन के इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के साथ ही सभी राजनीतिक दलों और विधायक भी पहुंचे। कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikey singh chouhan) के इस रिसेप्शन में करीब दस हजार मेहमान शामिल हुए। रिसेप्शन के दौरान जंबूरी मैदान और अवधपुरी जाने वाले रास्ते पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थीं। कई रूट डायवर्ट किए गए।

एमपी और सीजी के मंत्री और विधायक हैं खास मेहमान (VVIP Guest)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्तिकेय-अमानत के आशीर्वाद समारोह में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को न्योता दिया था। इसके अलावा एमपी में बीजेपी जिला अध्यक्षों, वर्तमान और निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को भी रिसेप्शन में आमंत्रित गया था।

संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आएंगे भोपाल

जंबूरी मैदान पर आयोजित इस रिसेप्शन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत कार्तिकेय और पुत्रवधु अमानत को आशीर्वाद देने पहुंचे।

6 मार्च को जोधपुर में हुई थी शादी

बता दें कि कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikeya singh Wedding) की शादी राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को हुई थी। शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू अमानत देश के प्रसिद्ध फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। जोधपुर में शादी समारोह में कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए थे।

14 फरवरी को विवाह के बंधन में बंधे थे छोटे बेटे कुणाल

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी को भोपाल के होटल ताज में भोपाल (Bhopal) के प्रसिद्ध डॉ. इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि के साथ हुई थी। नीलबड़ के पास वाना ग्रीन होटल में आयोजित आशीर्वाद समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, सभी दल के बड़े नेताओं समेत कई मेहमान शामिल हुए थे।

ये रूट डाइवर्ट

रिसेप्शन में शहर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में अतिथि एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। ऐसे में अवधपुरी आने वाले संबंधित मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहा। इन मार्गों में गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल और अवधपुरी तिराहा मार्ग शामिल थे।


Updated on:
17 Mar 2025 04:01 pm
Published on:
12 Mar 2025 09:36 am
Also Read
View All

अगली खबर