भोपालPublished: Oct 09, 2022 01:44:23 pm
shailendra tiwari
करवा चौथ भले ही पति-पत्नी का त्योहार हो, लेकिन इस त्योहार में बड़ों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में आप सास-ससुर के लिए भी कुछ स्पेशल कर उन्हें खुश कर सकती हैं।
भोपाल। करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) आने को है। पर क्या आपने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं? अगर हां तो एक बार फिर से सोचिए? आपने अपनी सासु मां के लिए गिफ्ट खरीदा? अगर नहीं तो फिर खरीद लीजिए और कर दीजिए सासु मां को भी खुश। लेकिन अगर आपकन्फ्यूज हैं, तो आइए हम बता रहे हैं आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज। इस खबर को पढ़कर आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी। और करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) के दिन आपकी सास के दिन को भी आप स्पेशल बना देंगी। दरअसल हमारी परम्परा ही ऐसी है कि कोई भी त्योहार पूरे परिवार के लिए होता है। करवा चौथ भले ही पति-पत्नी का त्योहार हो, लेकिन इस त्योहार में बड़ों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में अगर आप अपनी सास-ससुर के लिए भी कुछ स्पेशल कर उन्हें खुश कर सकती हैं।