
karva chauth, karva chauth 2017, karva chauth 2017 date, karva chauth muhurat, karwa chauth makeup tips, beauty tips on karwa chauth, makeup tips on karwa chauth
भोपाल। राजधानी में करवा चौथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ड्रेसअप के बाद अब सबसे खूबसूरत दिखने की चाह में महिलाओं ने पार्लर में बुकिंग कर दी है। ब्यूटीशियन पी. सिकलवार कहती हैं कि उनके पास हफ्ते भर पहले से ही बुकिंग आना शुरू हो गई थी। वहीं कुछ महिलाएं घरेलू नुस्खे अपनाकर ब्यूटी टिप्स ले रही हैं। अगर आप भी समय न होने के कारण पार्लर नहीं जा पाएंगी, तो ब्यूटिशियन के ये टिप्स फॉलो कर अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं...
* सबसे पहले चेहरे को कच्चे दूध से साफ करें। इस नेचुरल क्लिंजिंग के लिए आप एक छोटी चम्मच दूध में दो से चार बूंदें नींबू की डालें और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिक्स कर लें। अब इस क्लिंजिंग मिल्क में रूई के फाहे को भिगोकर इस फाहे से चेहरे को साफ कीजिए।
* दो मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धो लें।
* अब अच्छी कंपनी के स्क्रब से एक से २ मिनट तक मसाज कीजिए। ध्यान रहे कि उंगलियों के छोर से गोलाई में हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए।
* अब चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धोने के बाद एलोवेरा जेल से चेहरे की 5 मिनट मसाज कर लें।
* फिर चेहरे को ठंडे पानी से धोकर कॉटन के कपड़े से हल्के से थपथपाकर सुखा लीजिए।
* अब बर्फ के छोटे टुकड़े से चेहरे पर गोलाई में घुमाते हुए मसाज कीजिए।
* ध्यान रहे कि बर्फ का इस्तेमाल स्किन पर डायरेक्ट न करें। किसी कपड़े में बर्फ का टुकड़ा रखें फिर चेहरे की मसाज करें।
* अब चेहरे को थपथपाते हुए सुखा लें।
* अब आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार है।
* मेकअप से पहले आपको बता दें कि आपका मेकअप वॉटर प्रूफ प्रॉडक्ट से होना चाहिए, ऐसा मेकअप ज्यादा देर तक टिकेगा और आपको लंबे समय तक फ्रेश लुक भी देगा।
ऐेसे करें मेकअप
* यदि आपके चेहरे पर दाग-धब्बे ज्यादा हैं, तो सबसे पहले अच्छी कंपनी के कंसीलर का यूज करें। इसे दाग-धब्बों पर लगा लें। इससे वे छिप जाएंगे।
* अब फाउंडेशन का यूज करें। ध्यान रहे कि फाउंडेशन आपकी स्किन टॉन से मैच करता हुआ होना चाहिए। तभी वह नेचुरल लगेगा।
* फाउंडेशन लगाने से पहले उसमें कुछ बूंदे पानी की डालकर अच्छे से मिक्स करें। फिर उंगलियों के पोर से चेहरे के हर हिस्से पर गोल-गोल डॉट्स लगा लें। अब गीले रूई के फाहे या पफ से इसे चेहरे और गरदन पर एक समान लेयर में फैलाएं।
* फाउंडेशन लगाते समय ध्यान रखें कि आपका हाथ डाउन डायरेक्शन में चलना चाहिए। इससे रोमछिद्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
* इस तरह फाउंडेशन लगाने से मेकअप के बाद चेहरे पर होने वाली पिंपल या छेाटी-छोटी फुंसियां नहीं होंगी।
* फाउंडेशन के बाद फेस पाउडर का इस्तेमाल करें। इसे पफ की मदद से चेहरे पर लगाएं।
* इसे लगाने के बाद एक सॉफ्ट फर वाले नेपकिन से चेहरे को हल्के हाथों से थपथपा लें।
ब्लशर से मिलेगा नेचुरल ग्लो
* अगर आप मेकअप कर रही हैं तो ब्लशर का यूज जरूर करें।
* ये आपको नेचुरल ग्लो देता है।
* गालों और खासतौर पर माथे और चिन पर ब्लश जरूरी है।
* ब्लश आपके चेहरे के नाक-नक्श तक निखार सकता है।
इसके लिए आप लिपस्टिक का यूज भी कर सकती हैं। यह एकदम नेचुरल लुक देगा।
ऐसे करें लिपस्टिक ब्लश
* लिपस्टिक से ब्लश करने के लिए सबसे पहले लिपस्टिक को उंगली से दबा लें।
* अब इस उंगली को गालों पर गोलाई में घुमाएं।
* ऐसा तब तक करें, जब तक कि गाल नेचुरल न लगने लगे।
अब करें आई मेकअप
* आई मेकअप के लिए आप सबसे पहले आई शैडो का इस्तेमाल करें।
* फिर आई लाइनर का यूज करें।
* इस करवा चौथ आप ब्लेक, ब्राउन, ब्लू या फिर गोल्डन आईलाइनर से देकर आंखों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
* फिर मस्कारा यूज करें।
* इसके सूखने के बाद आई लाइनर से ऊपर के आंखों के हिस्से में एक बार फिर से हल्के हाथों से ब्लश कर लें।
* आप चाहें तो पाउडर आई शेड्स की जगह, लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
* आईब्रो पेंसिल की मदद से आईब्रो हाइलाइट करें।
* यदि आई ब्रो पेंसिल से आई ब्रो को शेप देना चाहती हैं, तो अपने चेहरे की शेप और आंखों के आकार के हिसाब से शेप चुनें फिर शेप दें।
अब लगाएं लिपस्टिक
चेहरे के मेकअप के दौरान अंतिम स्टेप है आपकी लिपस्टिक का। इसे सबसे लास्ट में एप्लाई करें। आजकल मजेंटा और रेड कलर लिपस्टिक का ट्रेंड है।
* लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर उंगली की सहायता से फाउंडेशन लगा लें। अब लिप लाइनर की मदद से होठों को शेप दें। फिर इस शेप के अंदर ही लिपस्टिक लगाएं। अगर लिपस्टिक इस आउटलाइन से बाहर आती भी है, तो जहां लिपस्टिक फैली है, वहां फाउंडेशन का हल्का कोट लगा लें। इस तरह लिपस्टिक लगाने से लिपस्टिक देर तक टिकी रहेगी।
अब पहनें ज्वेलरी
मेकअप कंपलीट होने के बाद ही आप ज्वेलरी पहनें। ध्यान रहे कि अपनी ड्रेस के हिसाब से ज्वेलरी का चयन करें।
ये भी जानें
* करवा चौथ शुभ मुहूर्त- तारीख-8 अक्टूबर, दिन- रविवार, करवा चौथ पूजा मुहूर्त- 17:55 से 19:09
* चंद्रोदय- 20:14
* चतुर्थी तिथि आरंभ- 16:58 (8 अक्टूबर )
* चतुर्थी तिथि समाप्त- 14:16 (9 अक्टूबर)
Updated on:
05 Oct 2017 04:31 pm
Published on:
05 Oct 2017 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
