
kashi mahakal express time table hindi news
भोपाल। काशी-महाकाल एक्सप्रेस का समय एक-दो महीने में 30 से लेकर 45 मिनट तक कम हो सकता है। इतना ही नहीं समय के साथ साथ याात्रियों का सफर भी 16 किमी कम हो जाएगा। ये सब इस लिए संभव हो पाएगा क्योकि जल्द ही काशी-महाकाल एक्सप्रेस को इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन रूट से चलाया जाएगा।
45 मिनट तक का समय बच सकेगा
अभी यह ट्रेन देवास होते हुए उज्जैन जा रही है। देवास होते हुए उज्जैन जाने के लिए याात्रियों को 79 किमी लंबा सफर तय करने के साथ 45 मिनट तक का अधिक समय लग रहा है। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो दो महीने के बाद नई लाइन शुरू होते ही याात्रियों का 45 मिनट तक का समय बच सकेगा।
इंजन की दिशा नहीं बदलना पडेगा
जानकारी के मुताबिक नए रूट बन जाने के बाद 16 किमी का सफर कम करना पड़ेगा। इसके अलावा फतेहाबाद-उज्जैन के बीच बड़ी लाइन बिछने से उज्जैन में इंजन रिवर्सल (आते-जाते समय इंजन की दिशा बदलना) नहीं करना पड़ेगा।
63 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी
फतेहाबाद-उज्जैन के बीच रेलवे बड़ी लाइन बिछा रहा है। रेलवे अधिकारियोे के मुताबिक काम 2 महीने मेें पूरा होने की उम्मीद है। अगर ट्रेन फतेहाबाद होकर चलना शुरू होगी तो ट्रेन को इंदौर-उज्जैन के बीच 63 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी जबकि अभी देवास होते हुए उज्जैन जाने के लिए 79 किमी लंबा सफर तय करना पड़ता है।
अभी इस समय पर पहुंच रही है ट्रेन
- ट्रेन 82401 मंगलवार व गुरुवार को दोपहर 2:45 बजे वाराणसी से चलकर शाम 7:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- ट्रेन 82402 इंदौर से बुधवार व शुक्रवार सुबह 10:55 बजे चलकर रात 11:40 बजे कानपुर, 1:20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह छह बजे वाराणसी पहुंचेगी।
- ट्रेन 82403 हर रविवार दोपहर 3:15 बजे वाराणसी से चलकर इलाहाबाद होते हुए अगली सुबह 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी, जबकि 82404 एक्सप्रेस हर सोमवार सुबह 10:55 बजे इंदौर से चलकर रात 11:40 बजे कानपुर, 2:35 बजे इलाहाबाद होते हुए सुबह पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी।
- अगर यह ट्रेन अपने नए रूट पर चलने लगेगी तो दोनों तरफ से ट्रेंन के समय मेें 30 से 45 मिनट तक का परिवर्तन हो सकता है।
Published on:
02 Mar 2020 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
