scriptरमज़ान : कोरोना काल के बीच इस तरह रखें रोज़े, हर रोज़ेदार को ये बातें जानना जरूरी | Keep roza between coronavirus period important for fast | Patrika News
भोपाल

रमज़ान : कोरोना काल के बीच इस तरह रखें रोज़े, हर रोज़ेदार को ये बातें जानना जरूरी

कुछ सवाल ऐसे हैं, जो रोज़ेदारों की आम जिंदगी के लिए बेहद जरूरी हैं। आप भी जान लीजिए उन खास सवालों के जवाब।

भोपालMay 04, 2020 / 05:35 pm

Faiz

news

रमज़ान : कोरोना काल के बीच इस तरह रखें रोज़े, हर रोज़ेदार को ये बातें जानना जरूरी

भोपाल/ रमजान-उल-मुबारक का पाक महीना चल रहा है। रोज़ेदार बड़े अकीदे के साथ रोज़े और इबादत कर रहे हैं। आम दिनों में अगर रमजानों की बात करें, शहर की सड़कों पर चल पहल, बाजारों में रौनक दिखाई देती थी। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। कोरोना संकट के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अपने घरों में ही इबादत कर रहे हैं। वैसे तो हर मुसलमान को रोजे रखने के नियमों की जानकारी होती ही है। हालांकि, कुछ सवाल ऐसे हैं, जो रोज़ेदारों की आम जिंदगी के लिए बेहद जरूरी हैं। ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हमें दिये शहर की मशहूर हस्ती मुफ्ती फैय्याज आलम ने। आप भी जान लीजिए उन खास सवालों के जवाब।

Home / Bhopal / रमज़ान : कोरोना काल के बीच इस तरह रखें रोज़े, हर रोज़ेदार को ये बातें जानना जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो