
Electricity bill
151 यूनिट से 300 यूनिट तक की बिजली खपत का बिल 6.55 रुपए प्रतियूनिट के
- यदि 300 यूनिट से अधिक खपत हुई तो फिर बिल 6.74 रुपए प्रतियूनिट की दर से बनेगा।
भोपाल
गर्मी के साथ बिजली की कीमत में 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी ने उपभोक्ताओं को चिंतित कर दिया है। हालांकि यदि उपभोक्ता अपनी बिजली खपत को 150 यूनिट के अंदर ही सीमित रखते हैं तो फिर उन्हें इस बढ़ोतरी से चिंता करने की जरूरत नहीं है। 100 यूनिट तक बिजली की खपत को सीमित रखने पर तो 100 रुपए से भी कम बिजली बिल बनेगा। अपनी बिजली की खपत को कम रखने के लिए कुछ जरूरी उपाय किए जा सकते हैं।
ये कुछ उपाय, जिनसे आपका बिजली बिल नहीं बढ़ेगा
- एसी के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर एसी के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। एसी ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है। एसी के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं।
- एसी के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें। फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको एसी. ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है।
- एसी वाले कमरों के खिडक़ी-दरवाजे एसी चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें।
- कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो।
- कूलर के पैड यदि खराब हो गए हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की ऑइलिंग ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर कराएं।
- कूलर के रेगुलेटर की भी जांच कराएं। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।
- घर के सब पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, वॉल बेयरिंग को तुरंत बदलवा लें।
- पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें।
- रेफ्रि रेटर में कोई खराबी न भी दिखाई दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें।
- रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार ना खोलें।
- रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक न खुला रखें। दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेशर को फ्रि ज का टेम्प्रेचर बनाए रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से आपका बिजली बिल बढ़ता है।
- एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंपे्रशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता है।
- अपने घर में बिजली की वायरिंग और फिटिंग्स आईएसआई मार्क की हो।
- वायरिंग पुरानी/खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है।
- बिजली की मरम्मत का काम लाइसेंसधारी ठेकेदार/इलेक्ट्रिशियन से ही कराएं। सर्टिफिकेट/लाइसेंस देखने की मांग करें। घर में हर जगह ऊर्जा दक्ष एलईडी लाईट का ही इस्तेमाल करें।
इनका कहना
यदि उपभोक्ता थोड़ी सी सावधानी रखें तो बिजली बिल में काफी कमी की जा सकती है। इसका असर उनके बिजली बिल पर भी होगा।
- एमएस अत्रे, रिटायर्ड सीजीएम, बिजली कंपनी
Published on:
01 Apr 2022 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
