भोपाल

‘आइटी पार्क’ में आया बड़ा निवेश, 1 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

MP News: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड (केईएमपीएल) कंपनी अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण इकाई की स्थापना करने जा रही है.....

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News:मध्यप्रदेश में बनाई गई सेमीकंडक्टर पॉलिसी-2025 के बाद राजधानी के बड़वई आइटी पार्क में बड़ा निवेश आया है। यहां केन्स इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड (केईएमपीएल) कंपनी अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण इकाई की स्थापना करने जा रही है। केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक यह कंपनी लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में इकाई लगाएगी। इसमें 352 करोड़ का निवेश किया जाएगा।

इससे एक हजार से ज्यादा कुशल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस इकाई में सरफेस माउंट टेक्नोलॉजी लाइनों की स्थापना की जाएगी, जो विभिन्न उद्योगों के लिए हाई-प्रेसीजन इलेक्ट्रॉनिक असेंबली और उत्पादों का निर्माण करेंगी। इकाई में वर्ष 2026 से उत्पादन शुरू होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

डायबिटीज से महिलाओं के ‘हार्ट फेल’ होने की संभावना पुरुषों से दोगुनी

बनवाई थी सेमीकंडक्टर पॉलिसी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वैश्विक और देशी निवेशकों को आकर्षित करने जीआइएस से पहले सेमीकंडक्टर पॉलिसी बनवाई थी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीएस संजय दुबे ने कहा कि केन्स टेक्नोलॉजी की इकाई भोपाल में शुरू होने से यह स्पष्ट है कि आइटी और संबंधित क्षेत्रों के लिए बनाई गई नीतियां उद्योग जगत को राज्य में निवेश के लिये आकर्षित कर रही है। केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड के सीईओ रघु पनिक्कर ने पॉलिसी की सराहना की।

देश में आठ यूनिट

देश में आठ उन्नत निर्माण इकाइयों का संचालन कर रही केन्स की भोपाल में स्थापित होने जा रही यह इकाई मध्य भारत में पहला बड़ा निवेश है। कंपनी रक्षा एयरोस्पेस, औद्योगिक, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल, आदि के लिए उत्पाद बनाती है।

ये भी पढ़ें

एमपी में 4-लेन होगा बायपास, बनेंगे 9 ब्रिज, किसानों से ली जाएगी जमीन

Published on:
15 Jul 2025 01:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर