
Khambra and jaykaran commit 14 murder in just 9 month
भोपाल. ट्रक ड्राइवर-क्लीनर का सीरियल किलर आदेश खांबरा 11 साल में जितनी हत्याएं नहीं कर सका, उससे कहीं अधिक हत्याएं उसने जयकरण से दोस्ती होने के बाद की हैं। दोनों ने मिलकर महज 9 माह में 14 ट्रक ड्राइवर-क्लीनर की हत्या कर चुके हैं। एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि खांबरा की पूछताछ में खुलासा हुआ कि जयकरण से उसकी पहली मुलाकात जनवरी 2018 में मंडीदीप में एक कलारी में हुई थी। खांबरा ने उसे काम करने का झांसा देकर दोस्ती बढ़ाई। इसके बाद दोनों ट्रक-ड्राइवर की हत्या कर लूट करने लगे।
खांबरा गैंग ने अब तक 33 हत्याएं कबूली हैं। जिसमें 11 साल के अंतराल में 13 हत्याएं खुद खांबरा ने की हैं। जबकि 14 हत्याएं वह जयकरण के साथ मिलकर की हैं। वहीं, खांबरा तुकाराम के साथ मिलकर तीन हत्याएं कर चुका है। अब तक 20 घटनाओं में से रायपुर की एक घटना में 3 लोगों हत्याएं कीं खांबरा, जयकरण, तुकाराम ने एक साथ मिलकर की हैं। मालूम हो कि खांबरा 2007 से अपराध करना शुरू किया था। इधर, शुक्रवार को रिमांड पूरी होने पर पुलिस खांबरा को अदालत में पेश करेगी। पुलिस जांच व सबूत जुटाने के लिए उसे दोबारा पुलिस रिमांड में लेने की मांग करेगी ।
प्रेमिका के करीबी की जयकरण कर चुका हत्या
एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि जयकरण आपराधिक प्रवृत्ति का है। खांबरा से दोस्ती होने के बाद वह सिलसिलेवार हत्या करने लगा। कई साल पहले उसने अपनी प्रेमिका के करीबी की हत्या कर दी थी। कई माह तक जेल में रहने के बाद उसकी प्रेमिका ने ही जमानत कराई थी। उसके खिलाफ चोरी, हत्या, अमानत में खयानत के पूर्व में अपराध दर्ज हैं।
गर्लफे्रन्ड का शौकीन
जयकरण लूट की रकम का अधिकतर पैसा महिलाओं की दोस्ती में खर्च करता रहा है। उसका कई महिलाओं से संपर्क है। वर्तमान में उसका निशातपुरा इलाके में रहने वाली एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि अभी महिला सामने नहीं आई है।
काम करने से अधिक काम डालने में मुनाफा, चल एक बार करके देख
खांबरा ने जयकरण को काम कराने का झांसा देकर अपना साथी बनाया था। इसी बीच जयकरण को उसने काम के लिए बुलाया। खांबरा ने उसे अपना धंधा बताया। इस पर जयकरण ना-नुकुर करने लगा। तभी खांबरा ने उसे लालच देते हुए कहा काम करने से अधिक काम डालने में मुनाफा है। चल एक बार करके देख। दोनों ने मिलकर ट्रक ड्राइवर-क्लीनर की हत्या कर दी। थोड़ी सी मेहनत में अधिक मुनाफा देख जयकरण ने इसे अपना पेशा बना लिया। वह खांबरा को खुद नए-नए टारगेट देने लगा।
हत्या करने में चीख सुनाई नहीं पड़े इसलिए नशीली दवा खिलाता था
खांबरा ने पूछताछ में कबूला कि नशीली दवा खिलाने के बाद ट्रक ड्राइवर-क्लीनर अचेत हो जाते थे। इसके बाद वह गलाघोंट कर हत्या कर देता था। दवा खिलाने के पीछे उसका मकसद यह होता था कि हत्या के दौरान ड्राइवर-क्लीनर चीखेगा नहीं। जिससे किसी को भनक नहीं लगेगी।
खांबरा सिर्फ एक साथी के साथ मिलकर करता था हत्या
खांबरा का कहना है कि उसने पूर्व में कई लोगों के साथ मिलकर हत्या की थी। इससे वह बार-बार पकड़ा गया। बाद में उसने तरीका बदल लिया। वह वारदात में सिर्फ एक साथी को अपने साथ रखता था। वह हत्या के बाद ट्रक चलाने के लिए। खांबरा ट्रक नहीं चला पाता है। दो साथियों में तुकाराम, जयकरण थे, लेकिन वारदात में वह एक को ही लेकर जाता था। इसकी भनक दूसरे को कभी नहीं लगती थी।
10 से अधिक केस वेरीफाई में हुए रिजेक्ट
एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद कई पेंङ्क्षडग केस की जानकारी अन्य राज्यों से मिलीं। जिन्हें तुरंत ही वेरीफाई कराया गया। इनमें 10 अधिक केस रिजेक्ट हो गए। मतलब, खांबरा गिरोह ने यह वारदात नहीं की थीं।
पुलिस के झूठे सवाल में उगलते गए सच
खांबरा, जयकरण इतने शातिर हैं कि वह कई घटनाएं सख्ती से पूछताछ करने पर भी नहीं कबूल रहे हैं। पुलिस को इनसे राज उगलवाने के लिए कई झूठे दावे करने पड़े। तब जाकर दोनों वारदात कबूल रहे हैं। इसके लिए पुलिस को कई बार कॉल डिटेल रिकार्ड के दस्तावेज, दोनों की मोबाइल लोकेशन तक दिखानी पड़ी है। वहीं, जयकरण, खांबरा को अलग-अलग कमरे में पूछताछ कर एक दूसरे के खिलाफ सबूत दिखाए जा रहे हैं।
ऐसे चली पूछताछ
पुलिस: खांबरा अब तू बता, जयकरण ने तेरे बारे में सब कुछ बता दिया है।
खांबरा: हां, उसने जो बताया सही है।
पुलिस: कितनी हत्याएं की हैं?
खांबरा: जितनी जयकरण ने बताई है, इसके अलावा एक भी घटना नहीं की हैं।
पुलिस: देख हमारे पास डिटेल हैं, तेरे को उठाया है तो ऐसे नहीं उठाया, सच-सच बता नहीं तो ठीक नहीं होगा।
खांबरा: साहब! जयकरण एक दो घटनाएं छिपा रहा है।
पुलिस: जयकरण तू दो घटनाएं छिपा रहा है। खांबरा बोल रहा है कि इन वारदात में भी तू शामिल रहा है।
जयकरण: हां, साहब दो और की हैं।
पुलिस: खांबरा यह बता कि ड्राइवर-क्लीनर की हत्या के अलावा कोई अन्य वारदात भी की है।
खांबरा: जी, औबेदुल्लागंज में जगदीश कीर की हत्या की थी। जिसमें वारदात का तरीका अलग था। भाजपा नेता लाल सिंह सोलंकी ने सुपारी देकर जगदीश की हत्या कराई थी।
Published on:
14 Sept 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
