26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में 100 करोड़ में बनेगा बड़ा और भव्य हनुमान लोक कॉरीडोर

एमपी की राजधानी भोपाल में बड़ा और भव्य हनुमान लोक कॉरीडोर बनाया जा रहा है। शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में यह कॉरीडोर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। कॉरीडोर में हनुमानजी के जीवन से संबंधित कलाकृतियां भी सहेजी जाएंगी। खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के ऊपर से एक विशाल फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा जोकि अपने आर्च नुमा लुक से ख़ास दिखाई देगा।

2 min read
Google source verification
hnmnji.png

भोपाल में बड़ा और भव्य हनुमान लोक कॉरीडोर

एमपी की राजधानी भोपाल में बड़ा और भव्य हनुमान लोक कॉरीडोर बनाया जा रहा है। शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में यह कॉरीडोर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। कॉरीडोर में हनुमानजी के जीवन से संबंधित कलाकृतियां भी सहेजी जाएंगी। खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के ऊपर से एक विशाल फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा जोकि अपने आर्च नुमा लुक से ख़ास दिखाई देगा।

21 एकड़ में बनेगा खेड़ापति हनुमान कॉरीडोर
एमपी में महाकाल लोक के बाद कई धार्मिक स्थल कॉरीडोर के रूप में संवारे जा रहे हैं। इसी क्रम में अब राजधानी भोपाल में खेड़ापति हनुमान कॉरीडोर बनाया जा रहा है। हनुमानजी का यह कॉरीडोर बहुत विशाल और भव्य होगा।
खेड़ापति हनुमान कॉरीडोर की विशालता का अंदाजा इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि यह 21 एकड़ इलाके में बनाया जा रहा है।

खेड़ापति हनुमान कॉरीडोर 100 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगा। मंदिर परिसर के पास के बाजार को भी सुव्यवस्थित किया जाएगा। प्लानिंग के अनुसार छोला दशहरा मैदान व मंदिर परिसर के बीच सड़क से ट्रैफिक बंद होगा। इससे मंदिर और मैदान एक हो जाएंगे।

कॉरीडोर के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर की नई डिजाइन में मंदिर के सामने की सड़क को दशहरा मैदान के पीछे कर दिया जाएगा। इससे विदिशा रोड से आने-जाने वाले वाहन मंदिर और मैदान के बीच भीड़ में बिना उलझे आगे निकल जाएंगे।

हनुमानजी से जुड़े प्रसंगों का कॉरिडोर में होगा चित्रण
कॉरीडोर में हनुमान चालीसा की चौपाइयां उकेरी जाएंगी। खास बात यह है कि कॉरीडोर में हनुमानजी के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों का चित्रण होगा। इनमें लंका दहन, संजीवनी बूटी सहित विभिन्न प्रसंगों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा दशहरा मैदान पैवेलियन के रूप में विकसित होगा। नीचे मार्केट, ऊपर बैठने की व्यवस्था होगी।

आर्चनुमा फ्लाईओवर
यहां एक विशाल फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा जोकि खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के प्रांगण के ऊपर से गुजरेगा। खेड़ापति हनुमान कॉरीडोर के ऊपर से गुजरनेवाला यह फ्लाईओवर भी ख़ास होगा। दरअसल यह फ्लाईओवर आर्च नुमा होगा। लगभग 4.80 किमी लंबा यह फ्लाईओवर यूनियन कार्बाइड के पास काली परेड से अयोध्या बायपास तक बनेगा। फ्लाईओवर को 3646.27 लाख की लागत से बनाया जाएगा।