18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kidnapping : घर के बाहर खेल रहा था मासूम, बदमाशों ने किया अपहरण, जांच में जुटी पांच थानों की पुलिस

तलाशने पर नहीं मिला मासूम तो परिजन चार घंटे बाद पहुंचे थाने

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Jul 15, 2019

news

Kidnapping : बच्चे का घर के सामने से अपहरण,पांच थानों के टीआई तलाश में लगे, नहीं मिला सुराग

भोपाल. कोलार Kolar स्थित बैरागढ़ चीचली में अज्ञात बदमाशों ने किसान के तीन साल के मासूम का अपहरण kidnapping कर लिया। बदमाश उसे घर के पास से उठाकर ले गए। घटना रविवार साढ़े छह बजे के आसपास की बताई जा रही है। परिवार वाले रात पौने 10 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज FIR कराने पहुंचे। बताया जा रहा है कि एक चार पहिया वाहन को केरवा के पास नाका तोड़कर भागते हुए देखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी वाहन से बच्चे का अपहरण किया गया है।


परिजन कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे
एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि किसान नितिन मीणा बैरागढ़ चीचली में रहते हैं। उनके दादा नारायण सिंह फॉरेस्ट विभाग में गार्ड हैं। नारायण सिंह ने बताया कि रविवार शाम वह ड्यूटी से घर आए तो उनका तीन साल का पोता वरुण खेल रहा था। वरुण ने चॉकलेट की जिद की तो नारायण सिंह ने उसे दस रुपए दिए। इसके बाद वरुण पास ही स्थित दुकान पर चॉकलेट लेने चला गया। इसके बाद वह वापस नहीं आया। परिजनों ने संदेह जताया है कि उनके बेटे को पन्नी बीनने वाली महिलाएं व कबाड़े वाले या वो कार वाले ले गए हैं। परिजन कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं।

आठ बजे के आसपास वाहन ने तोड़ा नाका
केरवा डैम के पास मुख्य सड़क पर एक बोलेरो वाहन को नाका तोड़कर भागते हुए देखा गया है। हालांकि उस बोलेरो में किसी ने बच्चे को नहीं देखा है। कयास लगाए जा रहे है कि उक्त बोलेरो से मासूम का अपहरण किया गया है। यह भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बोलेरो सवार चंदन तस्कर हो सकते है। सभी नाकों पर नाकाबंदी कर दी गई है।


पांच थानों के टीआई लगे बच्चे की तलाश में
पांच थानों के टीआई दो सम्भाग सीएसपी एडिशनल एसपी और एसपी तलाश में लगे रहे। पांच थानों में कोलार,हबीबगंज, चूनाभट्टी टीटी नगर, रातीबड़ थाने के टीआई और हबीबगंज और टीटी नगर के सीएसपी तालाश में लगे रहे।