16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 5 चीजें भूलकर भी किन्नरों को दान में न दें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा आपका जीवन

ये 5 चीजें भूलकर भी किन्नरों को दान में न दें, नहीं तो बर्बाद हो जाएगा आपका जीवन

3 min read
Google source verification
kinnar ko kya daan kare

kinnar ko kya daan kare

भोपाल। इस बात को हर कोई जानता है कि हमारे समाज में ही एक समाज है जिसका नाम है किन्नर। यह एक ऐसा शब्द है, जो महिला और पुरूष दोनो में समावेश है। किन्नरों को भारतीय शास्त्र में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि शास्त्र में यह बात बहुत ही साफ तौर पर दर्शायी गई है, कि किन्नर की दुआ और बदुआ का मानव जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव होता है। इसलिए भूलकर भी किन्नरों से बदुआ नहीं लेना चाहिए।

इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि यदि किन्नर आपसे कुछ भी मांगने आये तो कभी भी खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। साथ ही किन्नरों को भूलकर भी कुछ चीजें कभी भी दान में नहीं दोनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो गरीबी, तंगहाली और दु:ख़ का साया आपकी जिंदगी तबाह कर सकता है। इसलिए अगली बार जब भी किन्नरों को कुछ दान दें, ध्यान रखें कि ये चीजें न शामिल हों.....

प्लास्टिक की बोतलें

घर में बेकार पड़ा प्लास्टिक की बोतलों को कभी भी किन्नर को दान नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो आपको परिवार में बीमारियां आती हैं, लगातार किसी ना किसी का स्वास्थ्य खराब रहता है और पूरे परिवार की तरक्की बाधित होती है। इसलिए किन्नर को कभी भी बोतलें न दान करें।

पुराने कपड़े

अगर आपके पास पुराने कपड़े है तो किन्नर को देने के बजाये किसी गरीब को दें। किन्नरों को अपने पहने हुए कपड़े देना आपके और आपके परिवार के लिए कई सारी परेशानियों को ला सकता है। इसलिए हमेशा इस बात को ध्यान में रखें।

झाड़ू

वैसे तो झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक रूप माना जाता है लेकिन किन्नरों को कभी भी घर में यूज किया हुआ झाड़ू नहीं देना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो लक्ष्मी जी आपको साथ हमेशा के लिए छोड़ सकती है। साथ ही घर में हमेशा के लिए आर्थिक तंगी बनी रहती है। साथ ही खर्च भी बढ़ जाते है।

स्टील के बर्तन

कई लोग मांगलिक अवसरों पर बर्तन दान करते हैं। अगर आप भा ऐसा करते है तो इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि किन्नरों को कभी भी स्टील के बर्तन दान ना दें। किन्नरो को स्टील के बर्तन दान में देने से परिवार की सुख-शांति को पूरी तरह नष्ट हो जाती है। साथ ही घर के बच्चों के विकास में बाधा आती है।

तेल

कई लोग शनिवार के दिन तेल का दान करते हैं। कहा जाता है कि तेल का दान करने से दरिद्रता और दुर्भाग्य दूर हो जाता है। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि किन्नर को तेल का दान करने पर इसका उलटा असर देखने को मिलता है। इसलिए कभी भी किन्नर को तेल का दान नहीं करना चाहिए।