भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रेलवे ने थर्ड जेंडर्स को टिकट रिजर्वेशन फॉर्म में जगह देने की ऐलान तो कर दी है, लेकिन उन्हें टिकट पर रियायत मिलेगी या नहीं, यह साफ नहीं किया है। देश की पहली किन्नर विधायक व किन्नर समाज की प्रतिनिधि शबनम मौसी ने रेलवे की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। 'पत्रिका' से हुई विशेष बातचीत में मौसी ने कहा कि रेलवे ने हमें वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों को रेल किराए में मिलने वाली छूट से बाहर कर दिया है। आदेश में रियायती टिकट का विकल्प बनाना भूल गया और एेसे में वह थर्ड जेंडर में आने वालों से रेलवे पूरा किराया वसूलेगा।