
नंगे पैर 11 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर की रेस, मोदी के मंत्री ने सोशल मीडिया में देखा वीडियो; कहा- इसे एथलेटिक अकादमी भेजूंगा
भोपाल. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले एक धावक रामेश्वर गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस वीडियो में धावक रामेश्वर गुर्जर नंगे पैर दौड़ रहा है, नंगे पैर दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) ने ट्वीट किया तो देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू ( Kiren Rijiju ) ने इस धावक को एथलेटिक अकादमी ( athletic academy ) में रखने की बात कही है।
क्या कहा है किरण रिजिजू ने
मोदी सरकार के खेल और युवा कल्याण ( Ministry of Youth Affairs & Sports ) मंत्री किरन रिजिजू ने धावक को रामेश्वर गुर्जर को एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। किरन रिजिजू ने शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा है कि, शिवराज सिंह जी किस को कहिए कि इसे मेरे पास लेकर आए, मैं इसको एथलेटिक अकादमी में रखने की व्यवस्था करूंगा।
शिवराज ने किया था ट्वीट
धावक रामेश्वर गुर्जर का वीडियो शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था। वीडियो के साथ खेल मंत्री को टैग करते हुए लिखा था कि, भारत को प्रतिभाशाली व्यक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त है। सही अवसर और सही मंच के साथ, वे इतिहास बनाने के लिए उड़ने वाले रंगों के साथ बाहर आएंगे। किरज रिजिजू जी इस महत्वाकांक्षी एथलीट को अपना कौशल दिखाने में समर्थन दें। शिवराज के इस ट्वीट के बाद खेल मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर रामेश्वर गुर्जर को एथलेटिक अकादमी भेजने की बात कही है।
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री ने भी की थी तारीफ
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने शिवपुरी जिले के ग्राम नर्वर निवासी 19 वर्षीय युवा रामेश्वर गुर्जर को नगर पंचायत में नंगे पैर 100 मीटर रेस 11 सेकेण्ड में तय करता देख बहुत प्रभावित हुए थे। पटवारी ने रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह 100 मीटर की दूरी 9 सेकेण्ड में ही तय कर सकता है। खेल मंत्री ने रामेश्वर की तरह उभरती ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया था।
कौन है रामेश्वर गुर्जर
शिवपुरी जिले के रामेश्वर गुर्जर ने 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। इसके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं। पूरा परिवार खेती-किसानी करता है। रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढ़ाई नहीं की। रामेश्वर गुर्जर ने कहा- उसे एक मौका भर मिल जाये, तो किसी भी रेस में प्रदेश और देश का नाम जरूर रोशन करेगा।
Updated on:
17 Aug 2019 09:30 am
Published on:
17 Aug 2019 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
