
किसान मोर्चा का मिशन यूपी का ब्लू प्रिंट तैयार, सरकार मुकरी तो फिर मैदान में उतरेंगे
भोपाल। संयुक्त किसान मोर्चा की पांच सदस्यीय कार्यकारणी के सदस्य एवं किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्का जी कहना है कि सरकार ने किसानों की मांगे मानी, उसके लिए सरकार का धन्यवाद। लेकिन सरकार को यह भी ध्यान रखना होगा कि जल्द से जल्द इन्हें पूरा करे। इसके लिए 15 जनवरी तक का वक्त है। इसके बाद संयुक्त मोर्चा समीक्षा करेगा और फिर मिशन यूपी शुरू होगा। शनिवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने यह बात कही।
कक्का जी ने कहा कि यूपी, पंजाब विधानसभा चुनाव के एलान के पहले-पहले सरकार को कोई निर्णय करना है। इसके बाद किसान स्वतंत्र होगा, और इन चुनावों में किसान अपना निर्णय भी सुना देगा। उस दौरान हम ये नहीं कहेंगे कि इनको वोट न दो बल्कि हम कहेंगे कि किसानों के साथ वादा खिलाफी की है। काले कानून समेटने में इन्हें एक साल लग गए। इस दौरान हमारे 700 से अधिक किसान भाई शहीद हो गए। हम आमजन को जागरूक करेंगे। फिर फैसला मतदाताओं को करना है कि उसे किसे चुनना है। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि एमएसपी हमारी बड़ी लड़ाई है। इस लड़ाई के लिए हमारा ब्लू प्रिंट तैयार है। इसके पहले सरकार के रुख को देखना होगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पूरी तरह से गैर राजनीतिक रहा है। जो सदस्य राजनीति में भाग लेगा वह हमारा सदस्य नहीं हो सकता।
आंदोलन का पूरा ब्यौरा दिया कक्का जी
मीडिया से चर्चा के दौरान कक्का जी ने किसान आंदोलन शुरूआत से अब तक का पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक का सबसे लम्बे समय तक चलने वाला यह आंदोलन रहा है। यह किसानों की बड़ी जीत है। इस आंदोलन के दौरान पीएम को पांच पत्र लिखे गए जिसमें से चार का जवाब आया। सरकार से 11 दौर के बातचीत हुई। लाल किले की घटना हुई तो किसानों को देशद्रोही बता दिया गया।
Published on:
11 Dec 2021 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
