
भोपाल. मध्यप्रदेश में शीतलहर चल रही है. नौगांव के कई हिस्सों में तो बर्फ जम रही है. सोमवार को भी अधिकांश हिस्सों में ठंड का प्रकोप बरकरार है। पूर्वी मध्यप्रदेश में भयंकर शीतलहर है। बुंदेलखंड और बघेलखंड के कुछ इलाकों में जबर्दस्त ठंड है। महाकौशल में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगले 4 दिनों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जगहों पर ठंड से हल्की राहत मिलेगी. हालांकि कुछ इलाकों में पाला पड़ने की भी आशंका है।
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 9 जनवरी को ग्वालियर-चंबल इलाकों में घना कोहरा बना रह सकता है। प्रदेश में 10 जनवरी से ठंड से कुछ राहत मिलती दिख रही है। 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक मौसम विभाग ने न तो प्रदेश में कहीं कोहरा का के पूर्वानुमान जारी किया है और न ही शीतलहर या अन्य कोई अलर्ट। पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान और उत्तरप्रदेश में बारिश हो सकती है. 10 जनवरी से मध्यप्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद तापमान तेजी से नीचे आएगा।
10 जनवरी को कहीं-कहीं शीत लहर की स्थिति की संभावना है। दो दिनों में पश्चिम मध्यप्रदेश में शीत लहर बनी रहने की संभावना है। 9 और 10 जनवरी को उत्तर मध्य प्रदेश में दिक्कत आएगी. यहां के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की आशंका है। वर्तमान में प्रदेश में हिमालय क्षेत्र से पूर्वोत्तर हवाएं आ रही हैं। पश्चिमी विक्षोभ के बाद 10-13 जनवरी के दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण अनेक इलाकों में वर्षा या बर्फबारी होगी जिससे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।
Published on:
09 Jan 2023 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
