24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथेली की ये रेखाएं बताती हैं सरकारी नौकरी के योग, हाथ में ऐसे करें पहचान

देखिए, कौन सी रेखा से बनता है सरकारी नौकरी या प्रशासनिक पद का योग

2 min read
Google source verification
hand.jpg

government jobs

भोपाल। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई सरकारी नौकरी की चाह रखता है। सबकी यही ख्‍वाहिश होती है कि उसे अच्‍छे से अच्‍छा पद प्राप्‍त हो, इसके लिए तमाम प्रयास भी किए जाते हैं। कई बार लोग विशेषज्ञों से भी इस बारे में पूछते हैं, विचार भी करवाते हैं।

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या उसमें किसी उच्‍च प्रशासनिक पद पर आपकी नियुक्ति होगी, इसका राज तो आपकी हथेलियों में ही छिपा हुआ होता है। इन रेखाओं को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि करियर कैसा रहेगा। या किसी क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आइए जानते हैं कि हथेली की कौन-सी रेखाएं सरकारी नौकरी के बारे में बताती हैं।

हाथ में है ये रेखा तो लग सकता है सरकारी जॉब

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि आपकी भाग्य रेखा सीधी और स्पष्ट है तो आप अपने जीवन में बहुत ऊंचाईयों पर जाते हैं। समाज में इन लोगों का कॉफी वर्चस्व रहता है। हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार यदि जिनके हथेली पर सूर्य पर्वत स्पष्ट है तो ऐसे व्यक्ति का समाज में जीवन भर मान-सम्मान बढ़ता रहता है। जिस व्यक्ति का सूर्य पर्वत उभरा होता है और सूर्य पर्वत से सीधी रेखा निकलती है। ऐसे लोग को सरकारी नौकरी में ऊंचे पद मिलने की ज्यादा उम्मीद होती है. हथेली में अगर गुरु पर्वत उभरा हुआ होता है और भाग्यरेखा से निकली हुई कोई लकीर इसकी तरफ जाती है तो ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. इन लोगों को सिविल सर्विस जैसी नौकरी आसानी से मिल जाती है.

इस तरह जानें

- ज्योतिषों में हथेली पर प्रमुख रूप से तीन रेखाएं बताई गई है। पहला भाग्य रेखा, दूसरा जीवन रेखा और तीसरा मस्तिष्क रेखा होती है।
- जिस व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से निकलती हुई कोई रेखा शनि और गुरु पर्वत जाकर मिलती हो उस व्यक्ति के जीवन में सरकारी नौकरी के योग होते है। लेकिन ये रेखा टूटी या तिरछी नहीं होनी चाहिए।
- अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर सूर्य और शनि पर्वत उभरा हुआ हो या फिर गुरु पर्वत पर कोई वृत, त्रिभुज, वर्ग या कोई छोटी रेखा भाग्य रेखा से आकर मिलती हो तो उस व्यक्ति के भाग्य में सरकारी नौकरी के योग बनते है। वह व्यक्ति उच्च पद प्राप्त करता है।
- जिस किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरु और सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है उस व्यक्ति में कौशल और निपुणता भरी रहती है।
- उसे जीवनकाल के 30 वर्षों के अंदर ही कोई बढिय़ा सरकारी नौकरी मिलती है।
- अगर भाग्य रेखा आपकी हथेली की कलाई से शुरू होकर सीधे सूर्य पर्वत पर साफ-सुथरी दशा में मिलती हो तो वह व्यक्ति बहुत यश प्राप्त करता है।
- इसके जीवन में माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा रहता है। ऐसा व्यक्ति सरकारी क्षेत्र में उच्च अधिकारी बनता है।