25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिक्षा मांगकर करती हैं गुजारा, अपराध के नाम पर मालेगांव ब्लास्ट

भिक्षा मांगकर करती हैं गुजारा, अपराध के नाम पर मालेगांव ब्लास्ट

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Apr 23, 2019

sadhvi

भोपाल. बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्यप्रदेश के भोपाल सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से हैं। साध्वी ने मंगलवार को रोड शो के बाद नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले भी सोमवार को उऩ्होंने मुहूर्त वाला नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान साध्वी की जीत के लिए 11 पंडितों की टोली ने मंत्रोच्चार किया था। साध्वी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति की जिक्र की है। वो गुजारा तो करती हैं भिक्षाटन से, लेकिन रहती हैं भोपाल के सबसे वीवीआईपी इलाके में।

सोमवार को नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपनी संपत्ति और अपने ऊपर चल रहे मुकदमों का जिक्र किया है, जिसमें सबसे प्रमुख है मालेगांव ब्लास्ट। इस हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनकी आय का स्त्रोत क्या है। चुनावी हलफनामे के अनुसार साध्वी के पास न घर है और न ही कोई गाड़ी है। वह जीवन-यापन के लिए पूरी तरह से समाज पर ही निर्भर हैं।

49 साल की साध्वी प्रज्ञा सिंह भोपाल के सबसे पॉश इलाका रिवेरा टाउनशिप में रहती हैं। जहां यहां के तमाम वीवीआईपी और मंत्रियों के निवास हैं। लेकिन साध्वी के पास इनकम का सोर्स सिर्फ भिक्षाटन है।

साध्वी के हलफनामे के अनुसार उनके पास 90,000 रुपये नकद हैं। इसके साथ ही भोपाल के बैरागढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के दो खातों में कुल 99,824 रुपये जमा हैं। एक खाते में 88,824 रुपये तो दूसरे में 11,000 रुपये हैं। वहीं, साध्वी का कहीं भी कोई और फाइनांसियल संस्था में निवेश नहीं है।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के पास सोने-चांदी के कुछ ज्वैलरी और बर्तन भी हैं। जिसमें सबसे कीमती है, चांदी का कमण्डल जो दो किलो का है और उसकी कीमत करीब 81,000रुपये हैं। वहीं 48,000 रुपये का एक सोने की चेन और 48,000 के ही एक सोने का लॉकेट है। साध्वी के पास कुल 4,44,224 रुपये की संपत्ति है।

वहीं, साध्वी आय के स्त्रोत वाले कॉलम में लिखा है कि भिक्षाटन और समाज पर निर्भरता है। अपने हलफनामे में साध्वी प्रज्ञा ने केसों का भी जिक्र किया है। अपराध के संक्षिप्त विवरण वाले कॉलम में उन्होंने कथित हत्या, कथित हत्या का प्रयास और कथित आतंकवादी कृत्य आदि को लिखा है।

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी हैं। उनके नाम के ऐलान के साथ ही साध्वी विरोधियों निशाने पर हैं। इसके साथ ही वह बाबरी मस्जिद और शहीद हेमंत करकरे पर विवादित बयान देकर भी चर्चा में बनी रही। इसे लेकर उन्हें चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद साध्वी ने हेमंत करकरे वाले बयान पर माफी मांग ली थी।