22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के जोड़े में भी दिखी मासूमियत, जानिए पलक की मेहंदी, हल्दी और अन्य रस्मों का नजारा

गायन सीखने आई थी 3 साल की पलक, शादी के जोड़ में भी दिखी वही मासूमियत    

2 min read
Google source verification
palak.png

इंदौर. फेमस प्लेबैक सिंगर पलक ने रविवार को मुबंई में म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ पलक ने सात फेरे लिए। पलक ने इंदौर शहर से रिश्तेदारों और परिचितों को ही आमंत्रित किया था. इनमें पलक के संगीत गुरु से लेकर शुरुआती दिनों में पलक के साथ स्टेज शो करने वाले और सिंगिंग कॅरियर को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले कुछ खास लोग शामिल थे। इनमें पलक मुछाल के संगीत गुरु धीरज मसीह भी थे। धीरज अपनी शिष्या पलक की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे और वहां से अपने दिल के जज्बातों को उन्होंने पत्रिका के साथ शेयर किया।

उन्होंने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि एक छोटी सी बच्ची जो तीन साल की उम्र से मेरे पास संगीत सीखने आया करती थी, अपनी प्यारी सी मधुर आवाज में जब वो नन्हीं गुड़ियां गाने के कुछ बोल गाकर सुनाती थी तो मन खुशी से झूम उठता था। उसी वक्त मैंने सोच लिया था कि ये बच्ची एक दिन इंदौर शहर का नाम रोशन करेगी और एक अलग पहचान बनाएगी। मेरी बात वाकई सही साबित हुई। वो नन्हीं सी गुड़ियां कब डोली में बैठने लायक हो गई पता ही नहीं चला। उसे दुल्हन बनते देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं हैं।

धीरज ने बताया कि मेहंदी, हल्दी और शादी की सभी रस्मों को होते देख मुझे बार-बार वो तीन साल की छोटी सी पलक ही नजर आ रही थी। वो अब जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। उस पर ईश्वर का आशीर्वाद सदैव बना रहे।

मेहंदी में फूलों का और रिसेप्शन में राजस्थानी थीम पर सजावट
धीरज ने कहा पलक की शादी का निमंत्रण मिलने के बाद मैं खुद को रोक न पाया और तुरंत मुंबई पहुंच गया। धीरज कहते हैं कि जिस तरह हमें इंदौर शहर ने लता मंगेशकरजी के जैसी गायिका दी हैं उसी तरह पलक भी हमेशा हमारे शहर का नाम आगे बढ़ा रही हैं। धीरज ने बताया कि शादी में इंदौर से मामा का मिश्रा परिवार और कई खास लोग शामिल हुए हैं। मेहंदी में फूलों का और रिसेप्शन में राजस्थानी थीम पर सजावट की गई। बताया जा रहा है कि जल्द ही पलक और मिथुन की शादी का रिसेप्शन इंदौर में होगा।

12 साल की उम्र तक सीखा पलक ने संगीत
धीरज मसीह ने कहा पलक ने तीन साल की उम्र से लेकर करीब 12 साल की उम्र तक मुझसे संगीत की शिक्षा ली। वह बहुत ही काबिल और साधारण व सीधी बच्ची है। शादी के फंक्शन में भी उसके चेहरे से वही मासूमियत झलक रही थी जो बचपन में नजर आया करती थी। पलक ने डेडीकेशन से संगीत सीखा और संगीत घराने में ही उसका ब्याह हुआ।