
2040 किलो वजनी हांडी में 25 लोगों ने तैयार की खिचड़ी
भोपाल. भेल के आधारशिला स्थित साईं मंदिर में भक्तों द्वारा 2040 किलो वजनी हांडी में खिचड़ी तैयार की गई। इस दौरान 3700 किलो खिचड़ी तैयार करने की तैयारी थी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पूरे आयोजन की रिकार्डिंग भी की गई। शाम को बड़ी हांडी से छोटे बर्तनों में निकालने के बाद इसे तौला गया, इस दौरान कुल 2960 किलो Khichdi बनकर तैयार हुई। इसे वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए भेजा जाएगा। भक्तों का दावा है कि इसके पहले 1995 किलो खिचड़ी का रिकॉर्ड था, इस हिसाब से लगभग एक हजार किलो खिचड़ी अधिक है जो विश्व रिकॉर्ड है।
हर साल करते हैं भंडारा
मंदिर के संस्थापक आरके महाजन की ओर से यह खिचड़ी तैयार की गई थी। वे भेल में कार्यरत थे और हाल ही में 37 साल की नौकरी कर सेवानिवृत्त हुए हैं। वे हर साल भंडारे का आयोजन करते हैं। इस बार उन्होंने सेवानिवृत्त होने पर 37 क्ंिवटल खिचड़ी का भंडारा करने का संकल्प लिया था। इसी के तहत यह खिचड़ी तैयार की गई, उन्होंने बताया कि तुलाई के बाद कुल 2960 किलो खिचड़ी तैयार हुई है।
लगी रही भीड़
इतने बड़े स्तर पर Khichdi बनने का कौतूहल देखने के लिए दिन भर यहां लोग पहुंचते रहे। शाम को खिचड़ी तैयार होने के बाद इसे श्रद्धालुओं को वितरित किया गया, साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी इसे बांटा गया।
Published on:
29 Apr 2023 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
